फाईल 2, अररिया की खबरें.- रानीगंज की रिपोर्ट वोट प्रतिशत- 60.50 लोकसभा- 57.62 विस 2010- 57.13जज्बा फोटो:1-वासुदेव पंजीयार मुख्यालय स्थित कलावती कन्या मध्य विद्यालय आदर्श मतदान केंद्र संख्या 126 पर 96 वर्षीय वासुदेव पंजीयार ने पहला मत डाला. मौके पर अपने पुत्र रंधीर पंजीयार के साथ वोट गिराने पहुंचे वासुदेव ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना व्यक्ति का पहला कर्तव्य होता है. मतदान को विशेष अहमियत देने की बात उन्होंने कही. जुनून फोटो:2-मध्य विद्यालय गीतवास स्थित बूथ पर स्थानीय निवासी डोली कुमारी व दीप माला कुमारी ने उत्साह के साथ मतदान किया. जबकि आदर्श मतदान केंद्र पर पहली बार वोट गिराने उनजेला खातून व तारा खातून पहुंची. अपने लिए वोट फोटो:3- जदयू प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव महागंठबंधन के प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव ने प्राथमिक विद्यालय हांसा मुसहरी स्थित बूथ संख्या 105 पर मतदान किया. मौके पर श्री ऋषिदेव ने कहा कि मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया है. क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है.महिलाओं ने दिखाया दम-खम लाइव रिपोर्ट फोटो: 4- गीतवास स्थित मवि बूथ पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार मंटू कुमार, रानीगंजसुबह के आठ बजे हैं. मध्य विद्यालय गीतवास स्थित बूथ संख्या 98, 99, 100 व 100 (क) में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी. खासकर महिला मतदाताओं का उत्साह चरम पर था. इसी बीच बूथ संख्या 99 पर मधुमाला देवी वोट गिराने इवीएम कक्ष गयी, लेकिन बिना बटन दबाये मतदान केंद्र से बाहर चली आयी. जब तक उसे मतदान कर्मी वापस बुला कर लाते तब तक मतदान बाधित रहा. आठ बजे तक इस बूथ पर कुल 1111 में से 57 मतदाताओं ने मतदान कर लिया था. सुरक्षा कर्मी चौकस थे. आठ बज कर दस मिनट, गनोरी मध्य विद्यालय नारायणपुर में बूथ संख्या 96 में लगभग एक दर्जन मतदाता कतार में खड़े थे. पीठासीन पदाधिकारी ने कहा कि इक्के दुक्के लोग आ रहे हैं. मौके पर वोट गिराने आये बुजुर्ग जगदीश मंडल ने कहा कि सब काम छोड़ी के अैल छीय. सावा आठ बजे छतियौना स्थित बूथ संख्या 91 के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों की भीड़ लगी थी. जबकि बूथ के अंदर शांतिपूर्ण मतदान कार्य जारी था. कुछ मतदाताओं ने मतदान की धीमी रफ्तार रहने की शिकायत की. वहीं नौ बजे रजोखर होते हुए मिर्जापुर पंचायत के बूथ संख्या 159 पर पहुंचे. कतार में खड़े मतदाता अबू तालिब व विकास कुमार ने कहा कि सुबह छह बजे से ही कतार में लगे हैं. लेकिन तीन घंटे बाद भी नंबर नहीं आया है. यहां भी मतदान की धीमी रफ्तार रहने की बात मतदाताओं ने कही. यहां से नंदनपुर होते हुए मोहनी के लिए निकले. रास्ते में सेक्टर पदाधिकारी सुधांशु प्रसाद ने बताया कि बूथ संख्या 158 पर वोट बहिष्कार के कारण लगभग दो घंटे तक मतदान बाधित हो गया था. अब सब कुछ ठीक है. संबंधित बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी मो अनवर हुसैन ने कहा कि सुबह में पहला मत गुणेश्वर ऋषिदेव ने दिया था. पौने दस बजे जर्जर मोहिनी पुल पार कर कच्ची सड़क पर हिचकोले खाते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहिनी स्थित बूथ संख्या 148 पर पहुंचे. बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी रेवती रमण सिंह अपनी आंख की कमजोरी के कारण पुत्र राहुल के सहयोग से दायित्वों के निर्वहन में लगे थे. इसी बीच सवा ग्यारह बजे मझुआ पूरब पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 230 व 230 ए पर वोट बहिष्कार कर रहे मतदाताओं को मनाने डीएम हिमांशु शर्मा व एसपी सुधीर कुमार पोरिका प्रशासनिक अमला के साथ पहुंचे. मान-मनौव्वल के बाद साढ़े दस बजे संबंधित बूथ पर मतदान कार्य सुचारु हो पाया. कुल मिला कर दिन भर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आवाजाही के बीच मतदान शांति पूर्ण संपन्न करा लिया गया. वोट का किया बहिष्कार फोटो:5- आक्रोशित लोगों को समझाते डीएम व एसपी प्रतिनिधि, रानीगंजविकास के मुद्दे को लेकर गुरुवार को मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या छह, 11 व 13 के मतदाताओं ने मतदान करने से इंकार कर दिया. सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य से जुड़ी मुलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया. सूचना पर डीएम हिमांशु शर्मा व एसपी सुधीर कुमार पोरिका मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को मनाने के बाद लगभग साढ़े चार घंटे विलंब से मतदान कार्य आरंभ हो पाया. मौके पर ग्रामीण कृष्णानंद यादव, अनमोल यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव व मनोज ऋषिदेव ने कहा कि विकास के मामले में यह क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित है. आज तक न तो गांव में पक्की सड़क बन पायी है. और न ही बिजली, पानी व स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था हो पायी है. ग्रामीणों ने कहा कि बौंसी भवानीनगर से हेमनगर तक जाने वाली सड़क गड्डे में तब्दील हो गया है. लकुनुआ, ठोंघा व बेलदरा घाट पर आज तक पुल निर्माण नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक सबों ने केवल क्षेत्र के विकास का आश्वासन दिया है. लेकिन किसी ने समुचित पहल नहीं की. वहीं मौके पर डीएम श्री शर्मा ने ग्रामीणों ने बात करते हुए कहा कि आपकी मांग आज पूरी नहीं होने वाली है. इसमें समय लगेगा. अगले दो माह में बिजली पहुंचाने व सड़क निर्माण की दिशा में प्राथमिकता बरतने की बात डीएम ने कही. डीएम के आश्वासन पर मतदाता वोट गिराने मतदान केंद्र पर पहुंचे. मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बूथ संख्या 230 पर गेल्थू ऋषिदेव व 230 ए पर सोमलाल टुड्डू ने पहला मतदान किया. बताया जाता है कि बूथ संख्या 230 पर कुल 1102 व बूथ संख्या 230 ए पर कुल मतदाताओं की संख्या 413 है. वहीं मोहिनी पुल व सड़क निर्माण की मांग को लेकर नंदनपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय करैहया स्थित बूथ संख्या 158 पर लगभग दो घंटा तक मतदान कार्य बाधित रहा. मौके पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए सुरेंद्र कुमार सिंह, दयानंद मंडल, छोटू कुमार मंडल, बेचन ठाकुर व मो याकुब ने कहा कि वर्षों से मोहनी पुल की हालत जर्जर है. वहीं मिर्जापुर से मोहनी जाने वाली सड़क बदहाल है. लेकिन इसे दुरूस्त करने की दिशा में सभी उदासीन बने हुए हैं. मौके पर मतदाताओं ने कहा कि वोट दैयकेय की हैयतेय, नैय सड़क बनलैय न बनले पुल, अब तक बिजली नैय मिललैय छैय. विकास के मुद्दे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित नजर आये. सेक्टर पदाधिकारी के पहल पर ग्रामीण माने. मतदाताओं का उत्साह चरम पर फोटो:6- समय बीतने के साथ मतदाताओं का उमड़ा हुजूम प्रतिनिधि, रानीगंजविधान सभा चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदाताओं का उत्साह चरम पर था. अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे थे. सूरज की बढ़ती गरमी के साथ ही मतदाताओं की कतार लंबी होती गयी. खास कर महिला मतदाता व युवाओं के बीच मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया. घंटों कतार में खड़े रहने के बावजूद अपने वोट को लेकर मतदाता डटे रहे. हालांकि विभिन्न मतदान केंद्रों पर कड़ी धूप के कारण मतदाताओं को परेशानी हुई. आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के सुविधाओं का खासा ख्याल रखा गया था. लेकिन इसके इतर कहीं पानी के लिए तो कहीं धूप से बचने के लिए छाया तलाशते मतदाता नजर आये. ये भी हुआ फोटो:7-नि:शक्त भी पहुंची मतदान केंद्र पर प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदान करने में नि:शक्त मतदाता भी पीछे नहीं रहे. ऐसे मतदाताओं को सुरक्षा कर्मी द्वारा विशेष तौर पर सहयोग किया गया. मोहिनी स्थित बूथ संख्या 148 पर वोट गिराने पहुंची मसीना ने कहा कि वोट गिरायैय दैलिय. आब जकर सरकार बनैय. नि:शक्त होने के बावजूद मतदान के प्रति उनका उत्साह कम नहीं था. अभिभावकों के साथ बच्चे भी पहुंचे बूथ पर फोटो:8- अभिभावक के साथ बच्चे भी साथ जाते मतदान केंद्र पर प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के मतदान केंद्रों पर गुरुवार को अपने अभिभावकों के साथ बच्चे भी मतदान प्रक्रिया देखने पहुंचे थे. छोटे-छोटे बच्चे जहां अपनी मां की गोद में दुबके थे. वहीं पिता व दादा के कंधों पर सवार होकर बच्चों ने मतदान की प्रक्रिया देखी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसैटी स्थित बूथ संख्या 177 पर दिलखुश अपने दादा कृत्यानंद राय के कंधों पर सवार था. पूछने पर उन्होंने बताया कि दादा व पोता के बीच गहरा प्यार है. कहीं भी जाते हैं, पोता दिलखुश साथ जाता है. वोट गिराने आ रहे थे. कंधे पर सवार हो गया. मतदाताओं ने जताया विरोध फोटो:9-विरोध जताते ग्रामीण फोटो:10- इसी पुल को ले ग्रामीण जता रहे विरोध प्रतिनिधि, रानीगंजमोहिनी पुल की जर्जर हालत की चर्चा एक बार भी विधान सभा चुनाव में देखने को मिला. गुरुवार को एक तरफ जहां इस पुल के निर्माण से संबंधित मांग को लेकर नंदनपुर करैहया गांव में मतदाताओं ने दो घंटों तक मतदान बाधित रखा. वहीं लगभग एक हजार मतदाता खस्ताहाल मोहनी पुल पार कर मतदान करने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनी स्थित बूथ संख्या 147 व 148 पहुंचे. मतदान करने आ रहे ताजकेना खातून, करीमा खातून, मनवरा खातून व बिट्ठल साह ने कहा कि मोहिनी पुल की हालत कब सुधरेगी. इसका समुचित जवाब किसी के पास नहीं है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पुल निर्माण को लेकर झूठा आश्वासन देकर एक तरफ जहां ठगने का काम किया है. वहीं जवाबदेह प्रशासनिक अधिकारी इस मामले के प्रति उदासीन बने बैठे हैं. मतदाताओं ने कहा कि जान जोखिम में डाल कर पुल आर-पार करना पड़ता है. रानीगंज में हुआ 60.5 प्रतिशत मतदान प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के 60.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. सभी 259 बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. अर्धसैनिक बलों के साथ ही बिहार पुलिस के जवान मौके पर मुस्तैद थे. मतदान केंद्र के अंदर के साथ ही बाहरी सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कर्मी चौकस नजर आये. जगह-जगह वाहनों की जांच को लेकर मुख्य सड़क पर सुरक्षा कर्मी सजग थे. रानीगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, बौंसी थानाध्यक्ष एमए हैदरी, भरगामा थानाध्यक्ष किंग कुंदन, अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती सहित सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रमीला कुमारी अपनी जवाबदेही के प्रति तत्पर दिखे. बढ़ गया मतदान का प्रतिशतप्रतिनिधि, रानीगंजसमय के साथ क्षेत्र के मतदाता अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने लगे हैं. पिछले लोक सभा चुनाव में जहां 57.62 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं इस बार 2.88 प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कुल 60.50 प्रतिशत मतदाताओं ने इस बार मतदान किया है. जबकि 2010 के विधान सभा चुनाव में 57.13 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. सीधे तौर पर पिछले विधान सभा चुनाव की तुलना में इस बार 3.37 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. जानकारी अनुसार इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 2,83,504 है. इसमें महिला मतदाता 1,34,050 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,49,438 है. वहीं 16 अन्य मतदाता हैं. यात्रियों को हुई परेशानीप्रतिनिधि, रानीगंज मतदान के दौरान मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं सवारी वाहनों की आवाजाही नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मतदान को लेकर हर कोई अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाने में लगे थे. जगह-जगह समर्थकों की भीड़ मतदाताओं को परची थमा रही थी. जबकि मतदान केंद्र पर परची व मतदाताओं के सहयोग के लिए बीएलओ को विशेष तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया था. दोपहर बाद बढ़ा मतदान प्रतिशतप्रतिनिधि, रानीगंजगुरुवार की सुबह क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. सभी जल्दी-जल्दी अपने मतदान को लेकर उत्सुक थे. दिन चढ़ने के साथ ही धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम होती गयी. दोपहर के समय प्राय: सभी बूथों पर मतदाता नहीं के बराबर थे. हालांकि दोपहर बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होने लगी थी.
BREAKING NEWS
फाईल 2, अररिया की खबरें.- रानीगंज की रिपोर्ट
फाईल 2, अररिया की खबरें.- रानीगंज की रिपोर्ट वोट प्रतिशत- 60.50 लोकसभा- 57.62 विस 2010- 57.13जज्बा फोटो:1-वासुदेव पंजीयार मुख्यालय स्थित कलावती कन्या मध्य विद्यालय आदर्श मतदान केंद्र संख्या 126 पर 96 वर्षीय वासुदेव पंजीयार ने पहला मत डाला. मौके पर अपने पुत्र रंधीर पंजीयार के साथ वोट गिराने पहुंचे वासुदेव ने कहा कि लोकतंत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement