अररिया : गुरुवार को जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतदान के दिन जहां आम अवाम वोट देने के साथ साथ हार-जीत के कयास लगायेंगे. वहीं वोटिंग प्रतिशत में हुए परिवर्तन पर भी नजर रखना दिलचस्प होगा.
गौर तलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिले में मतदान का औसत 60.3 था. इस बार प्रशासन ने लक्ष्य 70 प्रतिशत निर्धारित करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है. स्वीप के तहत चले अभियान के दौरान मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क करने के साथ-साथ चुनावी चौपाल का भी आयोजन किया गया था.
सरकारी विद्यालयों में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित हुए थे. मतदाताओं से वोट डालने की अपील की गयी थी. नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया. पूजा पंडालों तक में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर लगाये गये. रैलियां निकाली गयी, तो रन फॉर वोट का भी आयोजन हुआ.
अब देखना ये होगा कि तमाम कवायदों का असर वोटिंग प्रतिशत पर पड़ता है या नहीं.