17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी, आज करेंगे मतदान

तैयारी पूरी, आज करेंगे मतदान सभी 259 मतदान केंद्रों पर रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था प्रतिनिधि, रानीगंजविधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को क्षेत्र के कुल 259 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 283504 […]

तैयारी पूरी, आज करेंगे मतदान सभी 259 मतदान केंद्रों पर रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था प्रतिनिधि, रानीगंजविधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को क्षेत्र के कुल 259 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 283504 है. इसमें महिला मतदाता 134050 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 149438 व अन्य 16 हैं. जानकारी अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र में 114 मूल बूथ व सात सहायक बूथ सहित कुल 121 बूथ बनाये गये हैं. वहीं बौंसी थाना क्षेत्र में 69 मूल बूथ व दो सहायक बूथ हैं. अररिया आरएस ओपी क्षेत्र में 18 मूल व एक सहायक बूथ सहित कुल 19 बूथ हैं. भरगामा थाना क्षेत्र में 48 मतदान केंद्र हैं. मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआरपीएफ व एसएसबी की आठ कंपनी मुस्तैद रहेगी. किसी भी गड़बड़ी से निबटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाने का दावा प्रशासनिक अधिकारियों ने किया है. मालूम हो कि कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें