अररिया : पांचवें चरण में पांच नवंबर को हाेने वाले चुनाव के प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन था. इसी दिन नगर थाना पुलिस ने चार लाख 98 हजार रुपये, अररिया आरएस ओपी ने साढ़े तीन लाख व भरगामा थाना पुलिस ने दो लाख रुपये जब्त किये. दो वाहनों पार्टी विशेष के झंडे लगे थे.
खास कर पार्टी के वाहनों से पकड़ायी राशि ने सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर इतनी सख्ती के बाद भी क्या मतदाताओं को लुभाने के लिए इन रुपयों का इस्तेमाल होता? क्या चुनाव में धन बल का जोर अब भी जारी है? यह अलग बात है कि जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के निर्देश पर वाहन जांच के क्रम में इतनी राशि बरामद की गयी.
वाहन जब्त किया गया. हालांकि भाजपा के झंडा लगे वाहन पर बैठे एक भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि रुपये जिला अध्यक्ष को देने जा रहे थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के भाई इरसादुर्रहमान ने कहा कि यह राशि बैरगाछी स्थित पेट्रोल पंप से ली व घर में रखने जा रहे थे. इसके साथ ही राजद प्रत्याशी के भाई ने कहा कि पेट्रोल पंप की राशि बैंक में जमा करने जा रहे थे.
खैर जो भी दलील दी जायें, लेकिन ये दलील किसी के गले के नीचे नहीं उतर रही. आखिर झंडा लगे वाहनों से ही रुपये क्यों ले जाया जा रहा था? इसे सहजता से समझा जा सकता है. इसको ले तरह-तरह की चर्चा हो रही है.