युवाओं में दिखा गजब का उत्साह फोटो: प्रतिनिधि, फारबिसगंज मोदी की सभा में पहुंचे युवाओं की भीड़ काफी उत्साह के साथ सभा स्थल पर पहुंचते दिखे. युवा छात्र-छात्राओं की भीड़ में गजब का उत्साह झलक रहा था. कड़ी धूप में भी छाते लगा कर युवा उत्साहित होकर मोदी के भाषण को सुने. वहीं मोदी ने भी अपने संबोधन में युवाओं और बुजुर्गों पर खास ख्याल रखा. युवा गौरव गुप्ता ने कहा कि मैं मोदी का भाषण सुनने आया हूं. यही असली विकास पुरुष हैं. यही बिहार की शिक्षा की बदहाली को दूर कर सकते हैं इसलिए मैं उनका संबोधन सुनने आया हूं. मंजीत मिश्रा कहते हैं कि मोदी का भाषण सुने उन्होंने हमलोगों को बिहार में रोजगार देने की बात कही. रिक्की गुप्ता कहते हैं कि मोदी का देश के विकास पुरुष हैं उन पर हम युवा को पूरा भरोसा है. वे ही युवाओं के लिए हित का काम कर सकते हैं. लेकिन इन्हें भी समय मिलना चाहिए. रिक्की कहते हैं कि बिहार में तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था चाहिए जिस कारण युवा बिहार से बाहर पढ़ने के लिए पलायन करते हैं वो मोदी ही कर सकते हैं. नंद किशोर कहते हैं कि केंद्र के विकास को देख कर मोदी के हम युवा कायल है. इसलिए इनकी सभा में आये हैं और सभा में मोदी-मोदी के जम कर नारे लगाये. युवाओं में मोदी का भाषण सुनने के लिए इतना जोश था कि वे तीन किलोमीटर तक पैदल चल कर सभा स्थल पर पहुंचे. भाषण खत्म होने के बाद भी युवाओं की चर्चा का विषय बना रहा. मोदी को देखने के लिए युवा बार-बार आसमान की ओर देखते रहे.
BREAKING NEWS
युवाओं में दिखा गजब का उत्साह
युवाओं में दिखा गजब का उत्साह फोटो: प्रतिनिधि, फारबिसगंज मोदी की सभा में पहुंचे युवाओं की भीड़ काफी उत्साह के साथ सभा स्थल पर पहुंचते दिखे. युवा छात्र-छात्राओं की भीड़ में गजब का उत्साह झलक रहा था. कड़ी धूप में भी छाते लगा कर युवा उत्साहित होकर मोदी के भाषण को सुने. वहीं मोदी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement