21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय युवक परिषद की राष्ष्ट्रीय कार्यशाला आरंभ

अखिल भारतीय युवक परिषद की राष्ष्ट्रीय कार्यशाला आरंभ फोटो 1 केएसएन 16कार्यशाला में भाग लेते तेयुपके कार्यकर्ता किशनगंज. अखिल भारतीय युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यशाला महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या साध्वी यशोमतीजी के सान्निध्य में तथा अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी जैन की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई. कार्यशाला का प्रारंभ साध्वी वंृद के […]

अखिल भारतीय युवक परिषद की राष्ष्ट्रीय कार्यशाला आरंभ फोटो 1 केएसएन 16कार्यशाला में भाग लेते तेयुपके कार्यकर्ता किशनगंज. अखिल भारतीय युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यशाला महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या साध्वी यशोमतीजी के सान्निध्य में तथा अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी जैन की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई. कार्यशाला का प्रारंभ साध्वी वंृद के नमस्कार महामंत्र मंगल ध्वनी से हुआ. तत्पश्चात स्थानीय तेयुपके युवकों द्वारा विजयी गीत के द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी जैन ने पूरी परिषद के बीच श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया. यह परिषद समाज की उस धरोेहर का प्रतीक है जिस में युवा शक्ति के नाम से जानते है. जिस समाज का युवक जितना समक्ष, संतुलित और प्राणवाण होगा वह समाज उतना ही प्राणवान व उपलब्धियों से भरा होगा. स्थानीय युवक परिषद के अध्यक्ष मनीष दफ्तरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी जैन उपाध्यक्ष राजेश जम्मर, महामंत्री बिमल कटारिया, सहमंत्री सुभाष सिंधी, मुख्य वक्ता बजरंग जैन एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए युवकों का इस विशाल समर्पण कार्यशाला में भावभरा स्वागत, अभिनंदन करते हुए अपने आप में गौरव की अनुभूति कर रहे थे. बीसी जैन ने अपनी नयी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. प्रकाशन, किशोर मंडल और युवा वाहिनी आदि उपरोक्त कार्य नई सोच नये चिंतन को विकास के क्षितिज तक पहुंचाना है. अंत में साध्वी यशामतीजी के मंगल उद्बोधन एवं मंगल पाठ के साथ ही समर्पण कार्यशाला स्थानीय युवक परिषद के आभार ज्ञापन के साथ संपन्न हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें