गीतवास में अगलगी से दो घर सहित डेढ़ लाख का हुआ नुकसान अचानक घर में लगी आग, देखते ही देखते सब कुछ हुआ राखफोटो: 6 -जली सामग्री को एकत्र करती पीड़ित महिला.प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत गीतवास गांव वार्ड संख्या 11 में गुरुवार की रात अगलगी की घटना में दो घर सहित लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति जल गयी. जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी भवेश मंडल के घर में रात्रि दस बजे अचानक आग लग गयी. घर के सभी लोग बाहर थे. घर से आग की तेज लपटें निकलते देख पड़ोसियों ने हल्ला किया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझायी गयी. लेकिन तब तक घर में रखा सभी सामान जल गया. पीड़ित ने कहा कि जमीन खरीदने के लिए पंजाब से कमा कर 85 हजार रुपये घर में रखा था. वह भी जल गया. कपड़ा, गहना व अनाज सहित सब कुछ जल कर नुकसान हो गया. पीड़ित की पत्नी पूनम देवी अपनी किस्मत को कोसते हुए जले सामानों को एकत्र करने में लगी है. पीड़ित ने कहा कि घटना की सूचना सीओ कार्यालय व रानीगंज पुलिस को दी गयी है.
गीतवास में अगलगी से दो घर सहित डेढ़ लाख का हुआ नुकसान
गीतवास में अगलगी से दो घर सहित डेढ़ लाख का हुआ नुकसान अचानक घर में लगी आग, देखते ही देखते सब कुछ हुआ राखफोटो: 6 -जली सामग्री को एकत्र करती पीड़ित महिला.प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत गीतवास गांव वार्ड संख्या 11 में गुरुवार की रात अगलगी की घटना में दो घर सहित लगभग डेढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement