17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगी मधेशी आंदोलनकारियों के साथ सरकार की वार्ता

जोगबनी : बुधवार को विराटनगर के महावीर चौक में मधेशी आंदोलनकारी व नेपाल पुलिस के बीच फिर एक बार जोरदार झड़प हुई. इसमें कई आंदोलनकारियों के घायल होने की सूचना है. तराई मधेश युवा फ्रंट के महासचिव मो नसरुल के अनुसार मधेशी आंदोलनकारी बुधवार को विराटनगर में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाल रहे थे. जिस […]

जोगबनी : बुधवार को विराटनगर के महावीर चौक में मधेशी आंदोलनकारी व नेपाल पुलिस के बीच फिर एक बार जोरदार झड़प हुई. इसमें कई आंदोलनकारियों के घायल होने की सूचना है. तराई मधेश युवा फ्रंट के महासचिव मो नसरुल के अनुसार मधेशी आंदोलनकारी बुधवार को विराटनगर में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाल रहे थे.

जिस पर नेपाल पुलिस द्वारा दमनात्मक कार्रवाई करते हुए लाठी चार्ज किया गया. इसके बाद नेपाल पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच जोरदार झड़प हुई. बुधवार को सुबह से ही आंदोलनकारियों द्वारा विराटनगर बाजार को पूरी तरह से बंद करवा दिया गया तथा वाहनों के चलने पर रोक लगा दिया गया. यहां तक कि बाइक और ई- रिक्शा के चलने पर भी रोक लगा दिया गया.

इसी क्रम में बुधवार को आंदोलनकारियों द्वारा ई- रिक्शा में तोड़-फोड़ किया गया तथा प्रदर्शनकारियों द्वारा दो बाइक को भी आग लगा दिया गया. ज्ञात हो कि 29 अक्तूबर को मधेशी नेता तथा सरकार के बीच बातचीत होने वाली है. जो कि काफी अहम समझा जा रहा है. जहां सरकार की तरफ से बातचीत के लिए कमल थापा का नाम सामने आया है वहीं मधेशी मोरचा की तरफ से सभी पार्टियों के उपाध्यक्ष वार्ता के लिए जायेंगे. गुरुवार को होने वाली वार्ता काफी अहम होगी. इसके बाद ही आंदोलन के समाप्त होने या एक बार फिर उग्र होने का पता चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें