मेरी सरकार बनी तो गरीबों के लिए मुफ्त पैथोलॉजी पलासी के पूर्णानंद उच्च विद्यालय में पप्पू यादव ने किया चुनावी सभा को संबोधित. फोटो-2- सभा को संबोधित करते पप्पू यादव. प्रतिनिधि, पलासीबिहार में मेरी सरकार बनी तो मात्र एक वर्ष के अंदर प्रदेश का चहुंमुखी विकास करके दिखा दूंगा. गरीब तबके लोगों का गंभीर बीमारी का इलाज मुफ्त में किया जायेगा. निजी पैथोलॉजी को बंद करवा कर पंचायत स्तर एक सरकारी पैथोलॉजी के माध्यम जांच करवाया जायेगा. उक्त बातें जोकीहाट के विधान सभा क्षेत्र के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी कौशर जिया के पक्ष में पूर्णानंद उच्च विद्यालय सोहंदर हाट के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जअपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि वह सीमांचल के इकलौता नेता है, जो इस इलाके अररिया, फारबिसगंज, किशनगंज आदि जगहों पर गत दिनों घटित आपदा में आमजनों के बीच आकर उनके दुख दर्द में भागीदारी हुआ हूं. उन्होंने मतदाताओं से प्रत्याशी कौशर जिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर मो नईम, वदूद आलम, कासीम, संतोष मंडल, इम्तियाज, मोतीउर्रहमान, रितेश यादव, श्याम झा, रिजवान, तारणी यादव, वसीम, मेराज, शाहनवाज, मन्नान आदि मौजूद थे.
मेरी सरकार बनी तो गरीबों के लिए मुफ्त पैथोलॉजी
मेरी सरकार बनी तो गरीबों के लिए मुफ्त पैथोलॉजी पलासी के पूर्णानंद उच्च विद्यालय में पप्पू यादव ने किया चुनावी सभा को संबोधित. फोटो-2- सभा को संबोधित करते पप्पू यादव. प्रतिनिधि, पलासीबिहार में मेरी सरकार बनी तो मात्र एक वर्ष के अंदर प्रदेश का चहुंमुखी विकास करके दिखा दूंगा. गरीब तबके लोगों का गंभीर बीमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement