बाइक व साइकिल कि टक्कर में सात लोग घायल
अररिया : एनएच 57 पर जीरो माइल के समीप सोमवार को बाइक व साइकिल के आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति बेहतर बताया है. जानकारी अनुसार बाइक सवार कसबा निवासी शंकर कुमार व राकेश कुमार अररिया से अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में संतुलन बिगड़ने पर वे सामने से आ रहे एक साइकिल सवार से जा टकराया.
इससे दोनों बाइक सवार व साइकिल चालक बुरी तरह जख्मी हो गये. वहीं बेलवा पुल के समीप बाइक व साइकिल की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी अनुसार चकई बलवा निवासी बाइक पर सवार अशोक रजक व प्रकाश कुमार मिश्रा दोनों बाइक से अररिया की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में बाइक की संतुलन खो कर साइकिल सवार गैयारी निवासी बीवी खुशबू व मो जमशेद बुरी तरह से घायल हो गये. जिसे ग्रामीणों ने सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया. जहां चिकित्सक ने प्रकाश कुमार मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.