फारबिसगंज : छुआपट्टी दुर्गापूजा समिति द्वारा रविवार को रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई से आये गायक कलाकारों ने हिस्सा लिया. कलाकारों द्वारा पेश भक्ति गीतों प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना दिया. मां दुर्गा, काली तथा शंकर-पार्वती की आकर्षक प्रस्तुति से कलाकारों ने श्रद्धालुओं का खूब मनोरंजन किया. आयोजन को लेकर शहर में उत्साह देखा गया.
शाम ढलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ आयोजन स्थल पर उमड़ पड़ी. गायकों के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति पर श्रोता जम कर थिरके. वहीं फारबिसगंज के गायक जितेंद्र जायसवाल ने भी अपनी गायकी से लोगों का खूब मनोरंजन किया. मुंबई से आयी शांति श्री चुनर भी लाल लायी मैया जी तेरे लिए फूलों का हार लायी मैया जी तेरे लिए तथा ये संसार है मझधार की मैया करेगी बेड़ा पार की प्रस्तुति को भक्तों ने जम कर सराहा. शहर के कोने-कोने से भक्तों ने भी भजन का जम कर लुप्त उठाया.
इस अवसर पर पूजा समिति के हेमु बोथरा, राजाराम भगत, मनोज भारती, अमित साह, अधेदु भगत, अजय, मनोज सिंह, पप्पू अग्रवाल, मनोज सिंह, सुशांत, संदीप, सीताराम चौधरी, सतीश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.