करोड़पति हैं ठाकुरगंज विस के सपा प्रत्याशी फैयाज
किशनगंज : ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले 51 वर्षीय फैयाज आलम ने बुधवार को नामांकन किया. वित्तीय वर्ष 2014-15 में श्री आलम ने आयकर रिटर्न में 2 लाख 57 हजार 538 रुपये भरे हैं.
श्री आलम ने ने अपने शपथ पत्र के माध्यम से बताया है कि उनके पास एक लाख 68 हजार 143,35 लाख 80 हजार बीमा कंपनी में निवेश, एक ट्रैक्टर 6 लाख 12 हजार, 60 हजार के आभूषण, पत्नी के पास 3 लाख के आभूषण एवं उनके नाम संपत्तियों में 2 करोड़ 1 लाख 58 हजार रुपये की संपत्ति के अलावे 50 हजार मूल्य के दो बंदूक है.
फैयाज आलम के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 35/12, किशनगंज थाना कांड संख्या 415/11, बहादुरगंज थाना कांड संख्या 70/06 एवं बहादुरगंज थाना कांड संख्या 122/2000 में धारा 347, 341, 323, 353, 325, 427, 504,नाजायज मजमा लगा कर पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज है.