21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़पति है लोजपा प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल

किशनगंज : ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से लोजपा टिकट पर चुनाव लड़ने वाले 45 वर्षीय गोपाल कुमार अग्रवाल ने बुधवार को नामांकन किया. वित्तीय वर्ष 2014-15 में श्री अग्रवाल ने दो आयकर रिटर्न भरे हैं. पहले आयकर विवरणी में 12 लाख 37 हजार 906 एवं दूसरे में 6 लाख 21 हजार 930 रुपये दर्शाया है. पत्नी […]

किशनगंज : ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से लोजपा टिकट पर चुनाव लड़ने वाले 45 वर्षीय गोपाल कुमार अग्रवाल ने बुधवार को नामांकन किया. वित्तीय वर्ष 2014-15 में श्री अग्रवाल ने दो आयकर रिटर्न भरे हैं.

पहले आयकर विवरणी में 12 लाख 37 हजार 906 एवं दूसरे में 6 लाख 21 हजार 930 रुपये दर्शाया है. पत्नी के नाम आयकर रिटर्न में 4 लाख 36 हजार 797 रुपया दर्शाया है.

एक में श्री अग्रवाल ने अपने शपथ पत्र के माध्यम से बताया है कि उनके पास 4 लाख 60 हजार नकदी बैंक में जमा निवेश, आभूषण का कुल समग्र मूल्य 1 करोड़ 20 लाख 44 हजार 182 रुपये एवं पत्नी के पास नकद एवं आभूषण सहित कुल 46 लाख 27 सौ 25 रुपये दर्शाया है.

जबकि आश्रित के पास कुल 1 लाख 36 हजार 8 सौ एवं दूसरे आश्रित के पास 4 लाख 74 हजार 180 रुपये दर्शाया है. अर्जित संपत्तियों का मूल्य 2 क रोड़ 44 लाख 20 हजार रुपये दर्शाया है. पत्नी के नाम संपत्ति में 10 लाख रुपये है. पहले आश्रित के नाम 29 लाख 80 हजार की संपत्ति है.

वहीं ऋण की बात करें तो गोपाल अग्रवाल के नाम 71 लाख 45 हजार 313 रुपये एवं पत्नी के नाम 2 लाख 39 हजार 269 है. गोपाल अग्रवाल के विरुद्ध न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय में पोठिया थाना कांड संख्या 155/10, पाठामारी थाना कांड संख्या 73/14 के तहत प्रिवेंसन एंड डिफेसमेंट ऑफ प्रोप्रटी एक्ट 1985 के तहत आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें