17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल-12,अररिया की खबरें.

फाईल-12,अररिया की खबरें. सिकटी के भाजपा प्रत्याशी विजय के पास लाखों की है संपत्ति प्रतिनिधि, अररियासिकटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी विजय कुमार मंडल लाखों रुपये मूल्य के चल व अचल संपत्ति के मालिक है. 52 वर्षीय विजय ने हाई स्कूल अररिया से 1984 में मैट्रिक की परीक्षा पास की है. परिवार में पत्नी […]

फाईल-12,अररिया की खबरें. सिकटी के भाजपा प्रत्याशी विजय के पास लाखों की है संपत्ति प्रतिनिधि, अररियासिकटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी विजय कुमार मंडल लाखों रुपये मूल्य के चल व अचल संपत्ति के मालिक है. 52 वर्षीय विजय ने हाई स्कूल अररिया से 1984 में मैट्रिक की परीक्षा पास की है. परिवार में पत्नी के अलावा उन पर कोई आश्रित नहीं. भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 95/09 के तहत आपराधिक मामला दर्ज है. उन पर निर्वाचन कार्य को प्रभावित करने का भी आरोप है. नकदी के रूप में उनके पास 1.25 लाख व उनकी पत्नी के पास कुल 80 हजार जमा है. इसके अलावा एक राजदूत मोटरसाइकिल, एक कमांडर जीप, 60 हजार मूल्य का 20 ग्राम सोना व 1400 मूल्य के 20 ग्राम चांदी विजय के नाम है. वहीं पत्नी के पास 100 ग्राम सोना अनुमानित कीमत तीन लाख व एक किलो चांदी जिसकी कीमत 70 हजार रुपये शपथ पत्र में दर्शायी गयी है. विजय के नाम मौजा बटराहा में 10 एकड़ खेतिहर जमीन है. इसी मौजा में 400 वर्ग फिट में बने आवासीय भवन के भी वे मालिक हैं. इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है. उक्त जानकारी सिकटी के भाजपा प्रत्याशी ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को सौंपे गये नाम निर्देशन पत्र में दी है. करोड़पति हैं अररिया के लोजपा प्रत्याशी अररिया. अररिया विधानसभा सीट पर लोजपा के प्रत्याशी अजय झा करोड़ों रुपये मूल्य के चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं. लोजपा प्रत्याशी कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 98/2000 के तहत आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आरोपी हैं. अजय के पास सिरसिया मौजा में 1.53 डिसमिल पुस्तैनी खेतिहर जमीन है. इसकी अनुमानित कीमत 80 लाख बतायी गयी है. इसके अलावा बसंतपुर, रामपुर कोदरकट्टी, सिमराहा सहित अन्य मौजा में करीब 56 डिसमिल गैर कृषि भूमि के वे मालिक है. अजय के पास विभिन्न बैंकों के एक करोड़ 76 लाख से ज्यादा की राशि का बकाया है. इसमें पीएनबी अररिया शाखा से 27 लाख का कार लोन, एसबीआई एडीबी शाखा से 6 लाख का कार लोन व अन्य मद में बैंकों से श्रृण है. लोजपा प्रत्याशी द्वारा सौंपे गये शपथ पत्र में उनके पास चार करोड़ 13 लाख से ज्यादा की चल संपत्ति व 1 करोड़ 80 लाख की अचल संपत्ति दर्शायी गयी है. इस मामले में उनकी पत्नी उनसे कहीं आगे है. नाम निर्देशन पत्र में पत्नी के पास 7 करोड़ 40 लाख की चल व 25 लाख की अचल संपत्ति दर्शायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें