10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनाये पर्व, बढ़-चढ़ कर करें मतदान : डीएम

मनाये पर्व, बढ़-चढ़ कर करें मतदान : किशनगंज : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर स्थानीय टाउन हॉल में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मुहर्रम व दुर्गा पूजा के साथ साथ लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा का चुनाव के मद्देनजर बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान पर भी चर्चा की गयी. जिलाधिकारी अनिमेष कुमार […]

मनाये पर्व, बढ़-चढ़ कर करें मतदान :

किशनगंज : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर स्थानीय टाउन हॉल में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मुहर्रम व दुर्गा पूजा के साथ साथ लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा का चुनाव के मद्देनजर बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान पर भी चर्चा की गयी.

जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि दुर्गा पूजा और मुहर्रम हम सब सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ मनाये. साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए आगामी पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में अपना वोट जरूर दें.

अधिवक्ता अजीत दास ने कहा कि किशनगंज शांतिप्रिय जिला है. यहां सभी समुदाय के लोग गंगा-जमुना तहजीब के साथ मिल जुल कर रहते है. नप उपाध्यक्ष अजय साह, जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, वार्ड पार्षद कलीमुउद्दीन, राकपा नेता जाहिुदर्रहमान, वरिष्ठ अधिवक्ता सह बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने अपने विचार रखे.

बैठक में एसपी राजीव रंजन, एडीएम रामजी शाह, डीडीसी संजय कुमार, एसडीओ मो शफीक, डीइओ मो ग्यासुद्दीन, नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, एएसपी अनिल कुमार, डीआरडीए निदेशक भरत भूषण, डीपीआरओ मनीष कुमार के अलावे गणमान्य लोगों में वार्ड पार्षद मनीष जालान, पूर्व ना अध्यक्ष ठाकुरगंज, नवीन यादव, हाजी सुब्हान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें