छह माह से पीएचसी में नहीं है एंटी रैबीज का वैक्सीनबाजार से 375 रुपये में वैक्सीन खरीद रहे हैं मरीज
कुर्साकांटा : पीएचसी में छह माह से एंटी रैबीज की दवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार में 375 रुपये में बिक रहे एंटी रैबीज वैक्सीन गरीब तबकों के मरीजों के लिए खरीद पाना मुश्किल हो रहा है.
आये दिनों कुत्ता के काटने के बाद मरीज पीएचसी आ रहे हैं, लेकिन दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण वे निराश हो कर लाचारी में बाजार से एंटी रैबीज का वैक्सीन खरीदने को मजबूर हैं.
इधर इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ ओपी मंडल ने बताया कि वैक्सीन नहीं रहने की सूचना लिखित और मौखिक रूप में जिला को दी गयी है, लेकिन अब तक एंटी रैबीज की दवा उपलब्ध नहीं करायी गयी है.