चार लाख की संपत्ति जली,
कुर्साकांटा : प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन में शनिवार की देर रात लगी आग में पांच घर जल गये. इस घटना में चार मवेशी भी झुलस गये. अगलगी में चार लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट होने की आशंका जतायी जा रही है.
अग्नि पीड़ित मनोज यादव, महेंद्र यादव व जय कृष्ण मंडल ने बताया कि अगलगी में घर में रखा चार क्विंटल पटसन, अनाज, बरतन, कपड़ा के अलावा गोहाल में बंधी दो गाय, दो बैल आदि जल गये. पीड़ित ने बताया कि इस अग्निकांड में चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है.
वे अगलगी के कारणों का खुलासा नहीं कर पाये. सरपंच सुनील यादव ने बताया कि देर रात जब परिजन घर में सो रहे थे, इसी बीच गोहाल घर से आग लगी. धुंआ व आस पड़ोस के लोगों की आवाज सुन कर परिवार के सदस्य जगे.
घटना की सूचना पाकर रविवार को सीओ वीरेंद्र सिंह व राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया व पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इधर सरपंच सुनील यादव, उपमुखिया योगेंद्र ततमा ने अंचलाधिकारी से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को प्रशासनिक स्तर पर इंदिरा आवास देने का अनुरोध किया.