विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन करते कांग्रेस प्रत्याशी विस चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले में छह विधानसभा क्षेत्र के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी.
जिला मुख्यालय में अररिया अनुमंडल में पड़ने वाले चार विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. अररिया विधानसभा क्षेत्र के लिए सदर एसडीओ संजय कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
नामांकन के पहले दिन गुरुवार को अररिया विधानसभा क्षेत्र के लिए जिले में पहले प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के आबिदुर्रहमान ने नामांकन किया. इस तरह जिले में नामांकन के पहले दिन केवल एक प्रत्याशी ने नामांकन किया,
जबकि जिले में अब तक नौ प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है. जानकारी के अनुसार नरपतगंज से दो, रानीगंज से एक, फारबिसगंज से दो, अररिया से तीन, जोकीहाट से एक प्रत्याशी ने एनआर कटवाया है. हालांकि सिकटी से एक भी प्रत्याशी ने एनआर नहीं कटवाया है. नामांकन प्रक्रिया के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
पहले दिन अररिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी आबिदुर्रहमान नामांकन के लिए करीब 2 बज कर 35 मिनट पर निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ संजय कुमार के कार्यालय कक्ष में दाखिल हुए. उनके नाम का प्रस्ताव कुला नंद झा ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष रखा. मौके पर उनके साथ सदरे आलम, अधिवक्ता अरुण वर्मा, लीलानंद सिंह, आसिफुर्रमान मौजूद थे.
इधर फारबिसगंज से प्रतिनिधि के अनुसार नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने आये भाकपा प्रत्याशी को बैरंग लौटना पड़ा. करोड़ों रुपये मूल्य के चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी आबिदुर्रहमान
अररिया :अररिया विधानसभा सीट से नामांकन करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी आबिदुर्रहमान करोड़ों राशि मूल्य के चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं. परिवार में पत्नी नुजहत जहां, दो बेटे आफताबुर रहमान व नूर नाहिद सहित एक बेटी नूर जेबा हैं.
51 वर्षीय आबिदुर्रहमान के खिलाफ अब तक किसी न्यायालय में कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. स्थानीय आजाद एकेडमी से उन्होंने 1980 में मैट्रिक की परीक्षा पास की. पहली बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे आबिदुर्रहमान व उनके आश्रितों के विभिन्न बैंक एकाउंट में कुल 17 लाख 62 हजार 911 रुपये जमा हैं.
इसमें उनके खाते में करीब छह लाख 80 हजार, पत्नी के खाते में नौ लाख एक हजार, बड़े बेटे के खाते में 96 हजार व छोटे बेटे के खाते में 85 हजार रुपये जमा हैं. पटना व दिल्ली में एक एक आवासीय मकान भी उनके नाम है,
जिसका अनुमानित मूल्य करीब 47 लाख रुपये शपथ पत्र में दर्शाया गया है. इसके अलावा उनके नाम 34. 39 एकड़ खेती योग्य भूमि है. बड़े बेटे के नाम 18.19 एकड़ व पत्नी के नाम 3.85 एकड़ कृषि योग्य भूमि है. इसकी कुल अनुमानित कीमत दो करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपये बतायी गयी है. कांग्रेस प्रत्याशी रहमान के पास वैसे तो महज 15 हजार मूल्य की सोने की अंगूठी है,
जबकि उनकी पत्नी नुजहत के पास करीब चार लाख मूल्य के 150 ग्राम सोने व 3500 हजार मूल्य के एक किलो चांदी के जेवरात हैं. इसके अलावा एक एसएलएक्स बीआर 11एच 2246 बोलेरो भी उनके पास है. जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख बतायी गयी है. उत्पाद विभाग ने जब्त किया 38.65 लीटर अवैध देशी शराब प्रतिनिधि,
अररियाजिला पदाधिकारी के आदेश पर उत्पाद विभाग द्वारा चलाये गये छापामारी अभियान में गुरुवार को करीब 38.65 लीटर अवैध देशी शराब जब्त किया गया. अभियान के तहत अवैध रूप से देशी शराब बेचने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन के निर्देश पर चलाये गये छापामारी अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक उत्पाद दिलीप राम ने किया.
मिली जानकारी मुताबिक रानीगंज हटिया, कालाबलुआ, हांसा चौक, रजोखर, अररिया बस स्टैंड व चांदनी चौक के कई ठिकानों पर छापामारी की गयी. सअनि उत्पाद संजय कुमार पांडेय, इंद्रजीत कुमार सहित गृह रक्षा वाहिनी के कई जवान अभियान में शामिल थे.