17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारू पीकर मांग रहा था रंगदारी

दारू पीकर मांग रहा था रंगदारीड्यूटी के दौरान चौकीदार को दे रहा था गाली, की हाथा पायीफोटो-5-गिरफ्तार चौकीदार पुत्र व अन्य प्रतिनिधि, जोकीहाटमहलगांव चौक पर सेवानिवृत्त चौकीदार के पुत्र सत्य नारायण ततमा द्वारा चौकता निवासी मो मोजीब से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी नहीं देने पर मो मोजीब का कॉलर पकड़ […]

दारू पीकर मांग रहा था रंगदारीड्यूटी के दौरान चौकीदार को दे रहा था गाली, की हाथा पायीफोटो-5-गिरफ्तार चौकीदार पुत्र व अन्य प्रतिनिधि, जोकीहाटमहलगांव चौक पर सेवानिवृत्त चौकीदार के पुत्र सत्य नारायण ततमा द्वारा चौकता निवासी मो मोजीब से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी नहीं देने पर मो मोजीब का कॉलर पकड़ कर ऑटो से खींच कर नीचे उतारा व उसकी पिटाई करने लगा. लोगों ने मो मोजीब की जान बचायी. इस मामले को लेकर मो मोजीब ने मंगलवार की शाम महलगांव थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार ने सत्य नारायण ततमा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बुधवार की सुबह जिउतिया पर्व पर बाजार में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार नित्यानंद ततमा के साथ भेभड़ा निवासी मोईदुर्रहमान ने दुर्व्यवहार करते हुए गाली -गलौज किया. इस पर चौकीदार द्वारा मना करने पर उस पर हमला कर उसकी वरदी फाड़ दिया गया. ाटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ने मोईदुर्रहमान को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया. चौकीदार नित्या नंद के आवेदन पर कांड दर्ज कर लिया गया. दोनों अभियुक्त के विरुद्ध अलग-अलग कांड दर्ज कर बुधवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.लोगों ने सड़क बनाने की मांग प्रतिनिधि,जोकीहाटप्रखंड क्षेत्र के सतबिट्टा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को गांव तक जाने के लिए सड़क निर्माण को ले कर बीडीओ अमित कुमार अमन को आवेदन दिया है. ग्रामीण मो गयास उद्दीन, मो मोहरम, सलाहउद्दीन, मो कारू, मौलवी वहाव आदि ने बीडीओ से कहा कि सतबिट्टा प्रावि में दो बूथ 92 व 93 पड़ता है. बूथ तक जाने के लिए पहंुच सड़क नहीं है. आसन्न विधान सभा चुनाव में पोलिंग पार्टी का पहंुचना भी नामुमकीन है. बीडीओ अमित कुमार अमन ने बताया कि वहां दो बूथ पड़ता है. सर्वेयर ने भी इसकी सूचना दी है. उन्होंने बताया कि मुखिया को मनरेगा योजना द्वारा सड़क में मिट्टी डलवाने का आदेश दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें