मधेशी नेताओं ने कहा बिना निष्कर्ष के समाप्त हुई सरकार के साथ जारी वार्ता प्रतिनिधि, जोगबनी नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के डेढ़ महीने हो गये हैं. एक तरफ जहां मधेशी आंदोलनकारियों द्वारा नाकाबंदी जारी है, वहीं दूसरी ओर नेपाल प्रशासन द्वारा स्कोर्ट कर मालवाहक वाहनों को नेपाल ले जाया जा रहा है. इधर सरकार के साथ संयुक्त मधेशी मोरचा की वार्ता भी विफल हो गयी है. प्राप्त जानकारी अनुसार सरकार से वार्ता के लिए संयुक्त मधेशी मोरचा ने जिसमें मुख्यत: चार दल शामिल हैं अपने-अपने प्रतिनिधियों को भेजा था. इनमें संघीय समाजवादी फोरम से लाल बाबू राउत, तराई मधेश सद्भावना पार्टी से रामनरेश यादव, तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी के सर्वेंद्र नाथ शुक्ला तथा सद्भावना पार्टी से लक्ष्मण लाल कर्ण को वार्ता के लिए भेजा गया था. वार्ता में सरकार जहां कुछ मुद्दों पर सहमत होती दिखी. वहीं सीमांकन जैसे प्रमुख मुद्दे पर आयोग गठित करने की बात कही. इधर मधेशी मोरचा का कहना है कि पहले भी आयोग का गठन किया गया था, परंतु आयोग की सिफारिश को सरकार ने नहीं माना. बल्कि सरकार ने मनमाने ढंग से संविधान का निर्माण किया. मोरचा के नेताओं ने कहा कि सरकार और मधेशी मोरचा के बीच वार्ता बिना निष्कर्ष के ही खत्म हो गयी.
BREAKING NEWS
मधेशी नेताओं ने कहा बिना नष्किर्ष के समाप्त हुई सरकार के साथ जारी वार्ता
मधेशी नेताओं ने कहा बिना निष्कर्ष के समाप्त हुई सरकार के साथ जारी वार्ता प्रतिनिधि, जोगबनी नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के डेढ़ महीने हो गये हैं. एक तरफ जहां मधेशी आंदोलनकारियों द्वारा नाकाबंदी जारी है, वहीं दूसरी ओर नेपाल प्रशासन द्वारा स्कोर्ट कर मालवाहक वाहनों को नेपाल ले जाया जा रहा है. इधर सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement