Advertisement
लालू प्रसाद के वक्तव्य से आहत व्यक्ति ने दायर किया परिवाद
हिंदू भी गौ मांस खाते हैं वक्तव्य से हैं आहत अररिया : विधानसभा चुनाव 2015 के प्रचार के दौरान राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के द्वारा हिंदुओं के बिफ खाने के मामले में दिये गये वक्तव्य को ले मंगलवार को अररिया व्यवहार न्यायालय में एक परिवाद दायर किया गया है. यह परिवाद नरपतगंज थाना […]
हिंदू भी गौ मांस खाते हैं वक्तव्य से हैं आहत
अररिया : विधानसभा चुनाव 2015 के प्रचार के दौरान राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के द्वारा हिंदुओं के बिफ खाने के मामले में दिये गये वक्तव्य को ले मंगलवार को अररिया व्यवहार न्यायालय में एक परिवाद दायर किया गया है. यह परिवाद नरपतगंज थाना क्षेत्र के ताम गंज निवासी पिंटू कुमार यादव पिता राम किशोर यादव ने दाखिल किया है.
परिवाद पत्र में परिवादी ने कहा है कि लालू प्रसाद ने विधानसभा चुनाव 2015 के दौरान हिंदुओं की धार्मिक भावना व गौ माता के प्रति सनातन आस्था को गहरी ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है. उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि हिंदू भी गौ मांस खाते हैं. अभियुक्त द्वारा पूरे होश हवास में हिंदुओं को गोमांस भक्षी बता कर सपूर्ण हिंदू समाज को व्यथित किया है.
इनके द्वारा हिन्दुओं के धार्मिक भावना व आस्था को ठेस पहुंचा कर चुनावी लाभ लेने की मंशा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. परिवाद पत्र में कथित अभियुक्त को एक आपराधिक मानसिकता वाले व्यक्ति की संज्ञा दी गयी है. परिवाद में कहा गया है कि श्री प्रसाद पूर्व में भी न्यायालय से सजायाफ्ता हैं. इसके कारण इन्हें किसी भी चुनाव में उम्मीदवारी से वंचित कर दिया गया है. परिवादी ने अपने परिवाद में यह भी शंका जाहिर किया है कि वे इस तरह के भड़काऊ भाषण देकर समाज में अशांति फैलाना चाहते हैं. परिवाद पत्र के साथ साक्ष्य के रूप में विभिन्न समाचार पत्रों में छपी खबरों का कतरन संलग्न किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement