प्रतिनिधि : रानीगंज रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दस नवटोली नहर के समीप गुरुवार को धान खेत से एक युवक का शव मिला.
मृतक की पहचान स्थानीय निवासी भुवन राम के 18 वर्षीय पुत्र रूपेश राम के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने गांव के समीप रानीगंज-अररिया एनएच 327ई जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.
इस बीच सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, एसआइ जीवेश कुमार ठाकुर व राजेश कुमार सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल अररिया भिजवा दिया.
वहीं सड़क जाम कर रहे परिजन को मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर थानाध्यक्ष ने आवागमन बहाल करवाया. मौके पर स्थानीय मुखिया विनोद कुमार सिंह ने भी परिजनों को शांत करने में पहल की. वहीं मृतक की मां शनीचरी देवी ने पुत्र की हत्या का मामला रानीगंज थाना में दर्ज कराया है.
इस घटना में गांव के ही छह नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. जानकारी अनुसार रूपेश बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे घर से निकला था. रात भर घर वापस नहीं लौटा. सुबह उसकी लाश धान के खेत में पड़े होने की सूचना परिजनों को मिली. वहीं एसडीपीओ मो कासिम घटना स्थल के साथ ही मृतक के घर पर पहुंचे.
मौके पर एसडीपीओ ने पीड़ित परिजन से पूछताछ की. मामले के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक रूपेश की मां के बयान पर हत्या से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है.