17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलासी प्रखंड के मियांपुर पैक्स का परिणाम रुका

अररिया : जिले में मंगलवार को 55 पैक्सों के लिए हुए चुनाव के बाद बुधवार को वोटों की गिनती का काम कमोबेश शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार पलासी प्रखंड के मियांपुर पैक्स को छोड़ बाकी सभी पैक्सों का परिणाम समाचार लिखे जाने तक घोषित कर प्रमाण पत्रों का वितरण किया […]

अररिया : जिले में मंगलवार को 55 पैक्सों के लिए हुए चुनाव के बाद बुधवार को वोटों की गिनती का काम कमोबेश शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार पलासी प्रखंड के मियांपुर पैक्स को छोड़ बाकी सभी पैक्सों का परिणाम समाचार लिखे जाने तक घोषित कर प्रमाण पत्रों का वितरण किया जा चुका था. मियांपुर पैक्स का मामला राज्य निर्वाचन प्राधिकार को अंतिम निर्णय के लिए रेफर कर दिया गया है.

बुधवार को अररिया प्रखंड के छह पैक्सों के मतों की गिनती उच्च विद्यालय परिसर में बने मतगणना हॉल में की गयी. इसके लिए तीन टेबुल बनाये गये थे. प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रतन कुमार दास ने बताया कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राज कुमार शर्मा व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार सिंह को अलग अलग टेबुल का एआरओ बनाया गया था.
वहीं घोषित परिणाम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बांसबाड़ी पैक्स अध्यक्ष के पद पर सिकंदर निर्वाचित हुए. उन्हें 318 व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जावेद आलम को 290 मत मिले. जबकि इसलाम को 98 व रहीम को 26 मत मिले. झमटा पैक्स अध्यक्ष के लिए मो अब्बास निर्वाचित हुए. उन्हें 308 व मो आरिफ को 299 वोट मिले. जबकि मो फारूक को मात्र 84 मत प्राप्त हुए. मदनपुर पश्चिम पैक्स के अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार सिंह चुने गये.
उन्हें 380 जबकि गंगा कांत झा को 249 वोट मिले. इसी प्रकार तरौणा पैक्स के लिए गणोश यादव निर्वाचित हुए. उन्हें 376, राजेश प्रसाद सिंह को 188 व उत्पल कुमार को 54 मत प्राप्त हुए. वहीं बनगामा पैक्स अध्यक्ष पद पर शब्बीर आलम विजयी हुए.
उन्हें 205 जबकि मतीउर्रहमान को 159 व फखरूद्दीन को 71 वोट हासिल हुए. हड़िया पैक्स के लिए मुर्शिद आलम अध्यक्ष चुने गये. उन्हें 527 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आफताब को मात्र 318 वोट मिले. बताया गया कि कुल रद्द मतों की संख्या 76 रहीं. सबसे अधिक 25 मत हड़िया में रद्द किये गये. जबकि बांसबाड़ी में 18, झमटा व तरौणा में सात सात, मदनपुर पश्चिम में 13 व बनगामा में छह वोट रद्द किये गये. बीडीओ श्री दास ने बताया कि बेलवा पैक्स अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुने गये तनवीर को भी बुधवार को प्रमाण पत्र दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें