अररिया:परिवर्तन रैली में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं को ले जा रही सवारी गाड़ी मंगलवार को फरासूत गांव के पास अनियंत्रित होते हुए गड्ढे में जा गिरी.
इस दुर्घटना में वाहन में सवार सभी एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बेहतर उपचार के लिए अररिया सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के लिए भरती कराये गये तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी अनुसार सहरसा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मदनपुर के एक दर्जन लोग सवारी गाड़ी में सवार होकर सहरसा के लिए निकले. फरासूत गांव के पास अचानक सवारी गाड़ी के एक बच्चे को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो कर गड्ढे में जा गिरी.
घायलों में गम्हरिया निवासी शिवानंद सिंह, विद्यानंद सिंह, परमानंद सिंह, रविलाल सिंह धोकड़िया निवासी नरसिंह सिंह,झाबर सिंह, शिवनाथ सिंह, राजेन्द्र मिश्र, सुकदेव प्रसाद दास, बैद्यनाथ सिंह, मदनपुर निवासी जनार्दन ठाकुर व गुरमी निवासी अरूण बहरदार शामिल हैं. खबर लिखे जाने तक विद्यानंद सिंह, शिवनाथ सिंह व शिवानंद सिंह को गंभीर हालत में बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है.