10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससमय विद्यालय पहुंचने की अपील

उच्च विद्यालय अररिया में मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत बंटी राशि योजना से 520 बच्चे हुए लाभान्वितसाइकिल की खरीद के लिए मिले 25 सौ रुपये फोटो:3-प्रतिनिधि, अररिया मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना 2015-16 के अंतर्गत उच्च विद्यालय अररिया में बुधवार को छात्रों के बीच राशि का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित विधायक सह प्रबंध समिति […]

उच्च विद्यालय अररिया में मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत बंटी राशि योजना से 520 बच्चे हुए लाभान्वितसाइकिल की खरीद के लिए मिले 25 सौ रुपये फोटो:3-प्रतिनिधि, अररिया मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना 2015-16 के अंतर्गत उच्च विद्यालय अररिया में बुधवार को छात्रों के बीच राशि का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित विधायक सह प्रबंध समिति के अध्यक्ष जाकीर अनवर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि बच्चे दूर-दराज से विद्यालय समय पर पहुंचें. साइकिल योजना से लाभान्वित होने वाले बच्चों से उन्होंने समय पर विद्यालय पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नियमित पठन-पाठन में भाग लेने की बात कही. प्रबंध समिति के सदस्य महेश्वर शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय 1889 में बना है. विद्यालय के कई छात्रों ने देश-विदेश में सफलता प्राप्त का विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है. शिक्षा अनमोल है. हालांकि उन्होंने कहा कि केवल शिक्षित होना काफी नहीं है. शिक्षा की बदौलत अपनी तकदीर बदलने की भावना रखनी होगी. माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवकांत झा ने भी बच्चों से साइकिल पर सवार होकर समय पर विद्यालय आने की अपील की. प्रधानाध्यापक अतहर हुसैन ने बताया कि विद्यालय में वर्ग नवम के 520 छात्रों ने नामांकन कराया है. सरकार के निर्देश के आलोक में सभी 520 नामांकित छात्रों के बीच 25 सौ रुपये की दर से साइकिल राशि का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना में पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग के 467, अनुसूचित जाति कोटि के 49 तथा अनुसूचित जन जाति कोटि के चार बच्चे लाभान्वित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें