मां ने जतायी हत्या की आशंका सोमवार की दोपहर से ही लापता था अनिलप्रतिनिधि, रानीगंजभोड़हा पंचायत अंतर्गत ठेकपुरा गांव में श्रीनगर पीवीसी के किनारे मंगलवार को एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर आस-पास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गये. मृतक की पहचान ठेकपुरा निवासी शिव नारायण यादव के 15 वर्षीय पुत्र अनिल यादव के रूप में की गयी. सूचना पर रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में ले लिया. पीडि़त परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन था. बताया जाता है कि अनिल सोमवार की दोपहर से ही लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को उसका पता नहीं चला. मंगलवार को उसकी लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों ने परिजन को दी. मालूम हो कि अनिल अपनी नि:शक्त मां रंभा देवी के साथ रहता था. पिता से दूर होने के बाद बुजुर्ग मां के जीने का सहारा था. एकलौता पुत्र होने के कारण रंभा को अनिल से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उसकी लाश देख कर मां की हालत विक्षिप्त जैसी हो गयी है. हालांकि घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. ग्रामीण जहां पानी में डूबने से मौत होने की आशंका जता रहे हैं. वहीं अनिल की मां साजिश के तहत किसी के द्वारा पुत्र की हत्या किये जाने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि घटना के सभी पहलू की जांच की जा रही है. पीडि़त परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज होगी. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवा दिया गया है.
BREAKING NEWS
नहर के किनारे मिली युवक की लाश
मां ने जतायी हत्या की आशंका सोमवार की दोपहर से ही लापता था अनिलप्रतिनिधि, रानीगंजभोड़हा पंचायत अंतर्गत ठेकपुरा गांव में श्रीनगर पीवीसी के किनारे मंगलवार को एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर आस-पास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गये. मृतक की पहचान ठेकपुरा निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement