14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीदत के साथ अदा की गयी अलविदा की नमाज

फोटो:15-मसजिद में अलविदा की नमाज अदा करते नमाजी.मसजिदों में उमड़ी नामाजियों की भीड़प्रतिनिधि, फारबिसगंज रमजान के महीने के अंतिम जुमा अलविदा की नमाज फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को मुसलिम भाइयों ने पूरी अकीदत के साथ अदा की. शहर के सदर रोड स्थित जामा मसजिद, मदीना जमा मसजिद गुदरी मुहल्ला, मरहज जामा मसजिद […]

फोटो:15-मसजिद में अलविदा की नमाज अदा करते नमाजी.मसजिदों में उमड़ी नामाजियों की भीड़प्रतिनिधि, फारबिसगंज रमजान के महीने के अंतिम जुमा अलविदा की नमाज फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को मुसलिम भाइयों ने पूरी अकीदत के साथ अदा की. शहर के सदर रोड स्थित जामा मसजिद, मदीना जमा मसजिद गुदरी मुहल्ला, मरहज जामा मसजिद दरभंगिया टोला, छोटी मसजिद दरभंगिया टोला, आलम टोला, पोखरबस्ती, वार्ड संख्या आठ, बिखान टोला, भागकोहेनिया धत्ता टोला, सायरा नगर सहित सिमराहा, बथनाहा, रामपुर, हरिपुर, परवाहा, खवासपुर के मसजिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वृद्ध, युवक, व्यस्क के साथ-साथ बच्चों ने भी बड़ी अकीदत के साथ नमाजे अलविदा अदा की. जुमा अलविदा को देखते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि हरेंद्र सिंह, सअनि परमहंस राय, पीबी मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी व बल शहर के विधि व्यवस्था का कमान को संभालते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें