फोटो:30- ग्रामीणों को समझाती पुलिस प्रतिनिधि, जोगबनीबिजली आपूर्ति को ले सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे हाजीगंज, भिमसेना, नयाटोला, घुसकी पट्टी के निवासियों ने जोगबनी से फारबिसगंज जानेवाली मुख्य सड़क को हाजीगंज इमली पेड़ के समीप करीब एक घंटे बाधित कर विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों का कहना था कि इनके वार्डों में बिजली अपूर्ति की स्थिति दयनीय है. रमजान का महीना चल रहा है. इससे लोगों की स्थिति और भी खराब हो गयी है. मौके पर पहुंचे जोगबनी थाना प्रभारी केशव मजूमदार तथा जोगबनी नगर पंचायत प्रतिनिधि अनवर राज ने दूरभाष पर कार्यपालक अभियंता से बात कर समस्या से उन्हें अवगत कराया. इस पर दो व तीन दिनों में समस्या के निदान का आश्वासन दिया गया. कार्यपालक अभियंता से मिले आश्वासन तथा अनवर राज के समझाने पर लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन बंद किया. विरोध प्रदर्शन करने वालों में मो मुश्ताक, मो जमील, मो जावेद, मिनातोल्लाह, उस्मान सहित इन वार्डों के वार्ड वासी मौजूद थे. ज्ञात हो कि इन वार्डों में बिजली की सप्लाइ जोगबनी से न होकर बथनाहा से हो रही है. इस कारण यहां बिजली आपूर्ति की समस्या बनी रहती है.
BREAKING NEWS
बिजली आपूर्ति को ले किया सड़क जाम
फोटो:30- ग्रामीणों को समझाती पुलिस प्रतिनिधि, जोगबनीबिजली आपूर्ति को ले सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे हाजीगंज, भिमसेना, नयाटोला, घुसकी पट्टी के निवासियों ने जोगबनी से फारबिसगंज जानेवाली मुख्य सड़क को हाजीगंज इमली पेड़ के समीप करीब एक घंटे बाधित कर विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों का कहना था कि इनके वार्डों में बिजली अपूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement