17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षकों की ईद रहेगी फीकी

अररिया: जिले के लगभग 11 हजार नियोजित शिक्षकों को पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. इससे नियोजित शिक्षकों के जहां एक ओर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. वहीं अब अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षकों की ईद भी फीकी रहने की आशंका है. सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के मानदेय मद में अब […]

अररिया: जिले के लगभग 11 हजार नियोजित शिक्षकों को पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. इससे नियोजित शिक्षकों के जहां एक ओर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. वहीं अब अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षकों की ईद भी फीकी रहने की आशंका है. सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के मानदेय मद में अब तक विभाग को आवंटन प्राप्त नहीं हो पाया है. एक-दो दिन में अगर आवंटन प्राप्त हो भी जाता है, तो ईद से पूर्व भुगतान होना संभव नहीं हो पायेगा.

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि एक माह से विभाग द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है कि आवंटन जल्द आ जायेगा और शीघ्र भुगतान किया जायेगा. सोमवार तक जिला शिक्षा कार्यालय को मानदेय मद का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. अभी भी आश्वासन दिया जा रहा है कि एक-दो दिन में आ जायेगा. मंगलवार व बुधवार तक आवंटन आता भी है तो गुरुवार को किसी हालत में भुगतान होना संभव नहीं हो सकेगा.

शुक्रवार को अलविदा रमजान के नमाज से ही विद्यालय में छुट्टी हो जायेगी. शनिवार को ईद होने की संभावना है. अब किसी भी हालत में ईद से पूर्व मानदेय का भुगतान नहीं पायेगा. उन्होंने बताया कि ईद से पूर्व बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होने को ले अल्पसंख्यक शिक्षकों में रोष है. वहीं डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने बताया कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा से वार्ता हुई है. मानदेय मद का आवंटन सोमवार की शाम या मंगलवार को मिल जाने का आश्वासन मिला है. शिक्षकों के मानदेय भुगतान की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. आवंटन प्राप्त होते ही मानदेय शिक्षकों के खाते में शीघ्र डाल दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ईद से पूर्व मानदेय का भुगतान निश्चित रूप से कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें