इसी दौरान बैरगाछी की ओर से दो बाइक पर सवार चार लोग अररिया आ रहे थे. बाइक रोकने का इशारा किया तो दोनों बाइक सवार भागने लगे.
गश्ती में शामिल सशस्त्र जवानों ने पीछा कर दोनों बाइक को रुकवाया. बाइक का कागज मांगने पर बाइक सवार ने कागज नहीं दिखाया. चारों को थाना ला कर पूछताछ की गयी. बिना किसी वैध कागज के दो बाइक बरामद करते हुए कांड अंकित किया गया. गिरफ्तार मो नईम पिता मो हनीफ, मो कलुआ पिता इरशाद, मो आबिद पिता अमीर हसन, मो गुड्डू पिता सलीम उत्तर प्रदेश के मलकपुर गांव व थाना अनूप नगर जिला बुलंदशहर का रहने वाला बताया जा रहा है. बरामद बाइक संख्या डीएल 75 एसआर-7002 व बीआर-7 एफ 9758 को जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने नहीं बताया कि दोनों बाइक कहां व किससे खरीदी है. हालांकि गिरफ्तार युवक अपने को निदरेष बता रहे थे. और बेड शीट बेचने का काम वर्षो से करने की बात कह रहे थे.