उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक ने बच्चों को छुट्टी नहीं देकर विद्यालय में रोके रखा. बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने विद्यालय में आ कर बच्चों को रोके रखने की वजह पूछी, तो बच्चों ने भोजन में छिपकली होने की बात कही. इसके बाद देखते ही देखते भीड़ जुट गयी. सबों को अपने बच्चों की सेहत की चिंता होने लगी. इसके बाद वे हंगामा करने लगे. इस बीच बच्चे आंख बंद कर सो गये. जिला शिक्षा कार्यालय को सूचना मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. वातावरण भयावह था. दो बच्चों को पीएचसी भरगामा भेज कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.
Advertisement
एमडीएम में छिपकली होने की बात सही नहीं
अररिया: भरगामा प्रखंड के सिरसिया कला पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गमहरिया पश्चिम में सोमवार को मध्याह्न् भोजन खाने से चार दर्जन बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना पर एमडीएम डीपीओ सुभाष गुप्ता विद्यालय पहुंचे. डीपीओ ने जानकारी दी कि विद्यालय में मध्याह्न् भोजन दिन के 11 बजे खिलाया गया था. मध्याह्न् भोजन खाने के […]
अररिया: भरगामा प्रखंड के सिरसिया कला पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गमहरिया पश्चिम में सोमवार को मध्याह्न् भोजन खाने से चार दर्जन बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना पर एमडीएम डीपीओ सुभाष गुप्ता विद्यालय पहुंचे. डीपीओ ने जानकारी दी कि विद्यालय में मध्याह्न् भोजन दिन के 11 बजे खिलाया गया था. मध्याह्न् भोजन खाने के कुछ देर बाद कुछ बच्चों ने भोजन में छिपकली का पैर देखने की बात प्रधानाध्यापक से की. प्रधानाध्यापक रमेश यादव द्वारा छानबीन करने पर छिपकली का पैर नहीं मिला. रसोइया ने बताया कि प्याज को देख कर बच्चे छिपकली बता रहे हैं.
पांच अन्य बच्चे को भी बाद में पीएचसी भरगामा भेज कर जांच करवायी गयी. चिकित्सक ने बताया कि बच्चे घबरा गये थे. मानसिक रूप से भयभीत हैं. एमडीएम प्रभारी ने बताया कि खतरे की कोई बात नहीं है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक के कार्य कुशलता के अभाव में ऐसी घटना घटी है. उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक रमेश यादव को कार्य कुशलता के अभाव में निलंबित किया जायेगा तथा एमडीएम के सभी रसोइया को सेवा मुक्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement