फोटो:13-निरीक्षण करते टीम के सदस्य प्रतिनिधि, फारबिसगंजमानव संसाधन विकास विभाग बिहार पटना द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में सचिव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के गठित पांच सदस्य निरीक्षण दल ने सोमवार को स्थानीय बीडीबीकेएस कॉलेज पहुंच कर कॉलेज का भौतिक निरीक्षण किया. दल ने यह निरीक्षण महाविद्यालय की संबद्धता के लिए किया. निरीक्षण दल में शामिल बीएनएमयू के सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार सह समिति सदस्य प्रो सचिंद्र महतो, डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमपी गुप्ता, ली अकादमी के प्राचार्य शिव नारायण दास की उपस्थिति में डीपीओ सिंह ने महाविद्यालय की कुल भूमि, भवन, भवन की स्थिति, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कार्यालय कक्ष, प्राचार्य कार्यालय, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी, रजिस्ट्रेशन पंजी सहित आवश्यक अभिलेखों का निरीक्षण किया. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गणेश ठाकुर, प्रधान सहायक कौशल कुमार वर्मा, दिलीप वर्मा, सुनील कुमार ठाकुर, लक्ष्मण प्रसाद मेहता, प्रो सिराजउद्दीन, नवीन कुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद मंडल, दुखाई लाल मंडल, अशोक कुमार दास सहित अन्य उपस्थित थे. दल निरीक्षण के क्रम में महाविद्यालय की भूमि, भवन व शिक्षा व्यवस्था देख कर खुश दिखे. जांच दल में फारबिसगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतींद्र कुमार भी शामिल थे. कहते हैं डीइओ सह निरीक्षी पदाधिकारी निरीक्षण दल के अधिकारी सह डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने अपने ज्ञापांक 512 द्वारा टीम का गठन किया. कमेटी द्वारा जांच की तिथि 29 जून 15 तक निर्धारित है. इसके आलोक में महाविद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण रिपोर्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सौंप दी जायेगी.
BREAKING NEWS
पांच सदस्यीय टीम ने किया कॉलेज का निरीक्षण
फोटो:13-निरीक्षण करते टीम के सदस्य प्रतिनिधि, फारबिसगंजमानव संसाधन विकास विभाग बिहार पटना द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में सचिव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के गठित पांच सदस्य निरीक्षण दल ने सोमवार को स्थानीय बीडीबीकेएस कॉलेज पहुंच कर कॉलेज का भौतिक निरीक्षण किया. दल ने यह निरीक्षण महाविद्यालय की संबद्धता के लिए किया. निरीक्षण दल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement