पलासी : निगरानी विभाग की टीम जिले के पलासी थाना क्षेत्र के डकैता गांव में पहुंची है. जहां कटिहार जिले में शिक्षा विभाग में पदस्थापित डीपीओ बिरेंद्र कुमार यादव के घर छापामारी कर रही है. टीम में पांच लोग शामिल हैं. स्थानीय थाना की मदद ली जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक निगरानी विभाग को कोई अहम कागजात नहीं मिले हैं.
बताया जाता है कि निगरानी की टीम लगभग 12 बजे प्रखंड के डकैता गांव स्थित डीपीओ बिरेंद्र यादव के घर पहुंची. जहां घर में ताला लगा था. लेकिन घर की चाबी बिरेंद्र यादव के भाइयों के पास थी. जिसकी मदद से घर खोला गया. जहां निगरानी की टीम बारी बारी से सभी स्थानों की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग को अब तक घरेलू सामान मिले हैं. जिसकी जब्ती सूची तैयार की जा रही है.