10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गबन के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

फारबिसगंज: प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलई पोठिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक जय प्रकाश रजक को सिमराहा थाना पुलिस ने विद्यालय के छात्र-छात्रओं के लिए छात्रवृत्ति की आवंटित राशि 6,14,400 रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि […]

फारबिसगंज: प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलई पोठिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक जय प्रकाश रजक को सिमराहा थाना पुलिस ने विद्यालय के छात्र-छात्रओं के लिए छात्रवृत्ति की आवंटित राशि 6,14,400 रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि बीइओ फारबिसगंज नित्या नंद ठाकुर के आवेदन पर सरकारी राशि के गबन व दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है.विद्यालय शिक्षा समिति के खाता में जमा थी राशि : दर्ज प्राथमिकी में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री रजक के अलावा विद्यालय शिक्षा समिति सचिव नीतू देवी व उनके पति राजेश कुमार को भी आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बीइओ श्री ठाकुर ने बताया है कि प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलई पोठिया को वित्तीय वर्ष 14-15 में छात्रवृत्ति मद में जिला कल्याण पदाधिकारी अररिया के द्वारा विभिन्न कोटि के छात्र-छात्रओं के लिए पांच लाख 65 हजार 800 रुपये तथा निकासी व व्ययन पदाधिकारी के द्वारा सामान्य बालिकाओं के लिए 45 हजार 600 रुपये यानी कुल छह लाख 14 हजार 400 रुपये आवंटित किया गया था. यह राशि विद्यालय शिक्षा समिति के बैंक ऑफ इंडिया के खाता 463710110005463 में जमा था.

राशि निकाल ली, नहीं किया वितरण : बैंक में जमा राशि को प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री रजक व सचिव पति राजेश कुमार के द्वारा छह दिसंबर 2014 से 11 मार्च 2015 के बीच निकाल लिया गया. राशि निकासी के बाद भी बच्चों के बीच छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं किया गया और सरकारी राशि का गबन कर लिया गया. इधर मंगलवार को ही डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह सिमराहा थाना पहुंच कर आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक से मामले की जानकारी ली. इस दौरान बीइओ नित्यानंद ठाकुर, नवीन सहित अन्य उपस्थित थे.
कैसे हुई प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी : उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश रजक ने सोमवार को राशि वितरण की तिथि निर्धारित की थी. जब सोमवार को राशि का वितरण नहीं किया तो अभिभावक व विद्यालय के बच्चे आक्रोशित होकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को बंधक बना कर जम कर प्रदर्शन किया था. मौके पर पहुंचे सिमराहा पुलिस की भी एक नहीं सुनी थी. देर शाम डीएम नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर कनीय अधिकारियों द्वारा उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लेने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
होगी विभागीय कार्रवाई
डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने इस संदर्भ में पूछे जाने पर बताया कि बेलई पोठिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जय प्रकाश रजक व शिक्षा समिति सचिव ने विद्यालय के बच्चों के छात्रवृत्ति की राशि छह लाख 14 हजार 400 रुपये का संयुक्त हस्ताक्षर कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया है. प्राथमिकी तो दर्ज करायी गयी है. मगर उक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबन की प्रक्रिया भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें