7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

70 पदों के विरुद्धकुल सात अभ्यर्थियों ने करायी थी काउंसेलिंग एक का प्रशैक्षणिक वर्ष निकला गलतफोटो: 6- नियुक्ति पत्र देते डीपीओ प्रतिनिधि, अररिया बिहार विशेष शिक्षक नियमावली 2010 के तहत 34,540 कोटि के सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों पर कुल छह अभ्यर्थियों को शनिवार को इसमें 70 रिक्त पदों के विरुद्ध सात अभ्यर्थी ने ही […]

70 पदों के विरुद्धकुल सात अभ्यर्थियों ने करायी थी काउंसेलिंग एक का प्रशैक्षणिक वर्ष निकला गलतफोटो: 6- नियुक्ति पत्र देते डीपीओ प्रतिनिधि, अररिया बिहार विशेष शिक्षक नियमावली 2010 के तहत 34,540 कोटि के सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों पर कुल छह अभ्यर्थियों को शनिवार को इसमें 70 रिक्त पदों के विरुद्ध सात अभ्यर्थी ने ही भाग लिया था. सातों अभ्यर्थियों के शैक्षणिक व प्रशैणिक प्रमाण पत्रों के जांच के उपरांत छह अभ्यर्थियों का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक पत्र विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार सही पाया गया. उन्हें शनिवार को विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया. एक अभ्यर्थी शहाबुद्दीन के सामान्य कोटि का प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र वर्ष 88-90 का पाया गया, जबकि विभागीय सूची में उनका प्रशैक्षणिक वर्ष 85-87 था. इसके कारण उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. डीपीओ स्थापना श्री कुमार ने बताया कि सामान्य कोटि के छह व उर्दू कोटि के एक अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया गया. इन्हें मिला नियुक्ति पत्र उर्दू कोटि के तबारक हुसैन को प्राथमिक विद्यालय टोला मिलकी कुर्साकांटा में पदस्थापित किया गया है. जबकि सामान्य कोटि के तिलक धारी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय परमानंदपुर रानीगंज, ईश्वर दास को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुपाड़ी रानीगंज, राहत हुसैन को उत्क्रमित मध्य विद्यालय घिवाहा फारबिसगंज, अंजु कुमारी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरैगाछी अररिया प्रखंड तथा महेश्वरी प्रसाद साह को मध्य विद्यालय भरगामा में पदस्थापित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें