फोटो:10-एप्रोच में मिट्टी भर रहा जेसीबी. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह पंचायत में मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक की मिलीभगत से मनेरगा योजना की धज्जियां उड़ायी जा रही है. मनरेगा के तहत स्वीकृत योजनाओं पर मजदूरों से काम नहीं करवा कर जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह मामला शुक्रवार को खाब्दह पंचायत में सामने आया है. जहां जॉब कार्डधारी मजदूरों को खदेड़ कर जेसीबी से पुल निर्माण में मिट्टी भरने का काम किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार खाब्दह पंचायत के वार्ड संख्या 13 में मुखिया व पीआरएस द्वारा एक वर्ष पूर्व लगभग पांच लाख की राशि से पुल निर्माण कराया गया. लेकिन एक वर्ष बाद भी पुल का एप्रोच नहीं बना. एप्रोच बनाने के लिए शुक्रवार को अचानक जेसीबी का इस्तेमाल किया गया. मिट्टी के काम के लिए पहुंचे मजदूरों को मुखिया द्वारा यह कह कर लौटा दिया गया कि राशि का अभाव है. जॉब कार्ड धारी मजदूर कृत्यानंद पासवान, फूलो देवी, प्रवीण पासवान, संतुलिया देवी, सुलेखा देवी आदि ने बताया कि हम सभी जॉब कार्ड धारी मजदूर एप्रोच में मिट्टी भरने पहुंचे तो कहा गया कि राशि नहीं है. लेकिन शुक्रवार को अचानक इस काम में जेसीबी का इस्तेमाल किया गया. आक्रोशित मजदूरों ने कहा कि इस मामले में वे लोग डीएम के जनता दरबार में जायेंगे. पीआरएस अजय कुमार ने बताया कि जेसीबी मशीन मुखिया द्वारा लगाया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रवींद्र तांती ने बताया कि उन्हें भी जानकारी मिली है कि मनरेगा की योजना में जेसीबी का प्रयोग किया गया है. इसकी वे जांच कर रहे हैं.
योजना मनरेगा की और काम करा रहे हैं जेसीबी से
फोटो:10-एप्रोच में मिट्टी भर रहा जेसीबी. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह पंचायत में मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक की मिलीभगत से मनेरगा योजना की धज्जियां उड़ायी जा रही है. मनरेगा के तहत स्वीकृत योजनाओं पर मजदूरों से काम नहीं करवा कर जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह मामला शुक्रवार को खाब्दह पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement