अररिया. भूमि विवाद को ले अधिवक्ता नौशाद हुसैन के साथ हुई मारपीट की घटना की अररिया बार एसोसिएशन व अधिवक्ता संघ ने संयुक्त बैठक कर निंदा की है. बैठक की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण यादव ने की. बैठक में दोनों संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अधिवक्ता नौशाद हुसैन द्वारा दर्ज मुकदमा में नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलेगा.
इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता श्री हुसैन द्वारा दर्ज प्राथमिकी के नामजद आरोपियों की ओर से दर्ज मामले में अररिया न्यायालय के कोई भी अधिवक्ता पैरवी नहीं करेंगे. बैठक में बार एसोसिएशन के सचिव द्विजेंद्र गुप्ता, वरीय अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा, नरेंद्र झा, मंजूर आलम, मो जैनउद्दीन, वसीवुर्रहमान, विनय कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.