17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज के किसान के घर भीषण चोरी

लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोना व हीरा के जेवरात की हुई चोरीस्थानीय पुलिस कर रही है मामले की जांचफोटो:4,5- खुला गोदरेज व बिखरे पड़े जेवर के डब्बेप्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 गोढि़यारे में किसान हेमेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी के घर 15 जून की रात अज्ञात चोरों […]

लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोना व हीरा के जेवरात की हुई चोरीस्थानीय पुलिस कर रही है मामले की जांचफोटो:4,5- खुला गोदरेज व बिखरे पड़े जेवर के डब्बेप्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 गोढि़यारे में किसान हेमेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी के घर 15 जून की रात अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.इस संदर्भ में पीडि़त गृहस्वामी ने बताया कि भूकंप के भय से बेडरूम का दरवाजा खुला छोड़ कर 15 जून की रात घर में सो रहे थे. इस दौरान रात में अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर घर के अंदर प्रवेश किया व चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बेडरूम में रखे गोदरेज को खोल कर उसमें रखा 20 भर सोना का जेवरात, हीरा का दो आभूषण सेट, दो मोबाइल, एक बैग (जिसमें सात सौ रुपये नकद भी था), ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, फोटो पहचान पत्र सहित आवश्यक कागजात चुरा लिया. चोर जेवरात को लेकर चले गये और खाली डिब्बे को घर में बिखरा दिया. हालांकि की आश्चर्य की बात यह है कि चोरों ने घटना को उस स्थान पर अंजाम दिया जहां से महज दो या तीन फिट के दूरी पर उसी कमरे में गृहस्वामी व अन्य सो रहे थे. पर किसी की नींद नहीं खुली. गृहस्वामी ने आशंका जतायी है कि चोरों ने घटना के पहले बेहोश करने वाला स्प्रे कर दिया था. सुबह नींद खुली तो सारा सामान बिखरा, जेवरात व बैग गायब मिला. पीडि़त गृहस्वामी ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी है. घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने पीडि़त के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें