फोटो: 11- बांस बल्ले के सहारे ले जाया जा रहा है बिजली का तार प्रतिनिधि, अररियानप क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ स्थित भूदान मुहल्ला व जयप्रकाश नगर के सैकड़ों विद्युत उपभोक्ता आज भी बांस-बल्लों के सहारे बिजली जलाने को बाध्य हैं. अररिया पावर सब स्टेशन से सटे इन मोहल्लों में आज भी बिजली के तारों की वायरिंग नहीं हो पायी है और न ही यहां बिजली के खंभे गाड़े जा सके हैं. इस वजह से यहां बिजली सेवा नियमित रूप से बाधित रहती है. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए स्थानीय लोग कई बार विभाग के आला अधिकारियों को आवेदन देकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर चुके हैं. इतना ही नहीं वार्डवासी कई दफा धरना प्रदर्शन, सड़क जाम व अन्य माध्यमों अपना विरोध जता चुके हैं, लेकिन विभाग का उदासीन रवैया अब भी बरकरार है. वार्ड वासियों ने इस संबंध में डीएम को आवेदन देकर बिजली का पोल गाड़ने व वायरिंग कराने की मांग की है. डीएम को दिये आवेदन में कहा गया है कि उनकी मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया तो वे पुन: आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. आवेदन देने वालों में संतोष शर्मा, संजय शर्मा, संजय शर्मा, रविंद्र कुमार यादव, विशाल कुमार, कृत्यानंद कुमार, तारकेश्वर चौधरी, सीताराम मंडल सहित दर्जनों वार्डवासी शामिल हैं. कहते हैं सहायक विद्युत अभियंतामामले में सहायक विद्युत अभियंता अक्षय कुमार सिन्हा ने कहा कि शहर में विद्युतीकरण का काम द्रुत गति से चल रहा है. जय प्रकाश नगर में भी काम यथाशीघ्र कराया जायेगा. इसके लिए गोदरेज कंपनी ने ठेका लिया है. वह बारी-बारी से हर जगह काम कर रही है.
BREAKING NEWS
बांस-बल्लों के सहारे जला रहे बिजली
फोटो: 11- बांस बल्ले के सहारे ले जाया जा रहा है बिजली का तार प्रतिनिधि, अररियानप क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ स्थित भूदान मुहल्ला व जयप्रकाश नगर के सैकड़ों विद्युत उपभोक्ता आज भी बांस-बल्लों के सहारे बिजली जलाने को बाध्य हैं. अररिया पावर सब स्टेशन से सटे इन मोहल्लों में आज भी बिजली के तारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement