भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष करने वालों को मिला प्लेटफार्म: प्रिंस विक्टरप्रतिनिधि, रानीगंज सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा राजनीतिक दल के रूप में जन अधिकार पार्टी बनाये जाने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी है. खास कर युवा शक्ति से जुड़े कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल है. पार्टी के नाम की घोषणा होने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए एक-दूसरे को बधाई दी. गुरुवार को मुख्यालय में युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष प्रिंस विक्टर ने कहा कि जन अधिकार पार्टी समाज के कमजोर तबके के लोगों की पार्टी है. भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष करने वालों की पार्टी है. जन अधिकार पार्टी के तौर पर देश के राजनीति स्वरूप को नया आयाम मिलने की बात उन्होंने कही. प्रिंस विक्टर ने इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद श्री यादव को बधाई देते हुए कहा कि पप्पू यादव की नयी सोच को तेजी से मुकाम तक ले जाने के लिए युवा शक्ति के सदस्यों का हमेशा सहयोग रहेगा. युवा शक्ति के दिलीप सिंह, देवानंद मालाकार, सुशील राही, त्रिलोक नाथ झा, हैदर यासीन, विजय यादव, गुड्डू खान, जावेद, संजय दास, नरेश साह, दिलीप यादव व मुरली यादव सहित अन्य सदस्यों ने सांसद को बधाई दी है.
BREAKING NEWS
जन अधिकार पार्टी को ले कार्यकर्ताओं में खुशी
भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष करने वालों को मिला प्लेटफार्म: प्रिंस विक्टरप्रतिनिधि, रानीगंज सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा राजनीतिक दल के रूप में जन अधिकार पार्टी बनाये जाने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी है. खास कर युवा शक्ति से जुड़े कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल है. पार्टी के नाम की घोषणा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement