सभी कमरों की कुंडी लगा दी थी : पीड़िता ने बताया कि घटना के समय घर के सारे सदस्य अपने-अपने कमरे में सोये थे. अपराधी जब घर घुसे तो घटना को अंजाम देने तक सभी कमरे की कुंडी लगा दी थी. इधर पीड़िता के पुत्र ने बताया कि जब सुबह उठ कर शौच के लिए गये तो रास्ते में मां की साड़ी फेंकी देखी. घर आकर खोज की तो घर में मां नहीं थी. तभी ग्रामीणों के साथ मां को खोजने निकला. इस दौरान मां को अचेत व अर्धनगA अवस्था में खेत में पाया. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
Advertisement
महिला को घर से उठाया, हत्या की कोशिश
फारबिसगंज (अररिया): सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर स्थित धमगजरा टोला वार्ड संख्या एक में गांव के ही पांच लोगों ने शनिवार की देर रात एक महिला को जबरन घर से उठा कर पास के खेत में ले जाकर उसकी गला दबा कर हत्या करने की कोशिश की. इस दौरान महिला से सभी ने मारपीट भी […]
फारबिसगंज (अररिया): सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर स्थित धमगजरा टोला वार्ड संख्या एक में गांव के ही पांच लोगों ने शनिवार की देर रात एक महिला को जबरन घर से उठा कर पास के खेत में ले जाकर उसकी गला दबा कर हत्या करने की कोशिश की. इस दौरान महिला से सभी ने मारपीट भी की. उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया. इसके बाद उसे अचेतावस्था में छोड़ कर सभी भाग निकले. गंभीर रूप से जख्मी महिला को उसके पुत्र ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ निलेश प्रधान, डॉ रेशमा अली ने पीड़िता का इलाज किया.
फुफेरे दामाद व भतीजा से है भूमि विवाद : ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता का फुफेरे दामाद व भतीजा से एक पुराना भूमि विवाद चल रहा है. इस विवाद को ले सिमराहा थाना में पूर्व में एक आवेदन भी दिया गया था. इसमें धारा 107 की कार्रवाई चल रही है. उसने बताया कि भूमि विवाद के कारण ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि पीड़िता मध्य विद्यालय खवासपुर में रसोइया का काम करती है. इधर घटना के बाद फारबिसगंज थाना के अनि भानु प्रताप सिंह, अनि हरेंद्र कुमार सिंह, सिमराहा थाना के अनि विजय प्रताप सिंह अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया.
सब ने मेरी पत्नी के साथ किया दुष्कर्म
पीड़ित महिला (35 वर्ष) के पति ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 12 बजे गांव के ही श्याम सुंदर सिंह, अशोक मंडल, चंचल मंडल, सीताराम मंडल, सुपोल मुमरू घर में घुसे व मेरी पत्नी को उठा कर ले गये. घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर पनार नदी के किनारे परमेश्वर झा की खेत में ले जाकर इन लोगों ने उसकी गला दबा कर हत्या करने की कोशिश की. इसके बाद इन सब ने मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया और अधमरा समझ कर अर्धनग्न अवस्था में खेत में ही छोड़ दिया.
पीड़ित महिला की मेडिकल जांच के लिए परिजनों की उपस्थिति में सिमराहा पुलिस को सौंपा जा रहा है. अररिया से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.
डॉ रेशमा अली
महिला चिकित्सक
अनुमंडलीय अस्पताल
भूमि विवाद के कारण महिला के साथ पांच व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने व एक के द्वारा दुष्कर्म करने की बात सिमराहा पुलिस ने बतायी है. मामले को गंभीरतापूर्वक देखा जा रहा है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अभी पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
अजीत कुमार सिंह, डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement