-मामला राजकीय आवासीय आंबेडकर उच्च विद्यालय काफारबिसगंज. प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत में स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय में लगे कुल 41 पेड़ों के डाक का कार्य रविवार को संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष सह विधायक पद्म पराग राय वेणु ने की. इसमें कुल सात बीटरों ने भाग लिया. सबसे अधिक राशि की बोली लगाने वाले तनवीर आलम को यह डाक एक लाख नौ हजार रुपये में दिया गया. जिसमें आम का पेड़ 20, कटहल- छह, जलेबी- एक, बेल- एक, नारियल सात, कदम- एक, लिप्टस- एक, झुनझुना- एक, गुलमोहर- एक, काबूली बदाम का एक पेड़ शामिल है. डाक लेने वाले को यह निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी पेड़ को काट लें अन्यथा सात दिनों तक प्रतिदिन एक हजार रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूल की जायेगी. इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी मनौव्वर अंजुम, विधायक पद्म पराग राय वेणु, सीओ विष्णु देव सिंह, बीइओ नित्या नंद ठाकुर, प्राचार्य सरयुग प्रसाद ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे. इस मौके पर सीओ श्री सिंह ने बताया कि भवन निर्माण निगम से विद्यालय में 17 करोड़ 20 लाख की लागत से भवन व छात्रावास का निर्माण होना है. इसके लिए निर्धारित स्थान पर से पेड़ को हटाना आवश्यक था. विधायक श्री वेणु ने कहा कि यह भवन उनके प्रयास से निर्माण हो रहा है.
BREAKING NEWS
17 करोड़ 30 लाख की लागत से बनेगा भवन
-मामला राजकीय आवासीय आंबेडकर उच्च विद्यालय काफारबिसगंज. प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत में स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय में लगे कुल 41 पेड़ों के डाक का कार्य रविवार को संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष सह विधायक पद्म पराग राय वेणु ने की. इसमें कुल सात बीटरों ने भाग लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement