प्रतिनिधि, कुर्साकांटासिकटी थाना परिसर में शनिवार को भू-संबंधी मामले के निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में थाना क्षेत्र के तीन मामले पहुंचे, जिसमें उचित निर्णय सीओ द्वारा दिया गया. पहला मामला जोगेंद्र विश्वास पिता हरिहर विश्वास ग्राम मसुंडा व राजकुमार विश्वास, अरुण विश्वास के बीच बसोवास के बंटवारे को लेकर था. इसमें सीओ प्रेम कुमार शर्मा ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए अंचल अमीन की प्रतिनियुक्ति कर बसोवास के जमीन की नापी कर बांटने का निर्णय सुनाया. दूसरा मामला तहीमउद्दीन पिता मो एतवारी ग्राम गदहाकाट व मो सकूर पिता स्व रियासद के बीच साढ़े 10 डिसमिल जमीन का था. इस मामले में सीओ व थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने दोनों पक्षों के कागजात का अवलोकन कर दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था कायम रखते हुए सक्षम न्यायालय में जा कर मामला दायर करने का निर्देश दिया. तीसरा मामला लक्ष्मण विश्वास पिता सोहन लाल विश्वास ग्राम आमगाछी व परमानंद विश्वास पिता स्व कदम लाल विश्वास इत्यादि के बीच पौने पांच एकड़ जमीन के बंटवारे को लेकर था. सीओ ने दोनों पक्षों के कागजात का अवलोकन कर सक्षम न्यायालय में जाने का निर्देश दिया. इधर इस मामले में दोनों पक्षों के बीच न्यायालय में पूर्व से ही वाद दायर था. उक्त जानकारी पर थानाध्यक्ष ने न्यायालय के निर्णय का इंतजार करने की सलाह सभी पक्षों को दी व तब तक अपने-अपने दखल कब्जा की जमीन पर शांति व्यवस्था बना कर रहने का निर्णय सुनाया. इस मौके पर एसआइ जगरनाथ राम, सीआइ, हल्का कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भूमि विवाद के निबटारे के लिए लगाया जनता दरबार
प्रतिनिधि, कुर्साकांटासिकटी थाना परिसर में शनिवार को भू-संबंधी मामले के निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में थाना क्षेत्र के तीन मामले पहुंचे, जिसमें उचित निर्णय सीओ द्वारा दिया गया. पहला मामला जोगेंद्र विश्वास पिता हरिहर विश्वास ग्राम मसुंडा व राजकुमार विश्वास, अरुण विश्वास के बीच बसोवास के बंटवारे को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement