मिर्जापुर के सोनार पट्टी वार्ड संख्या दो में हुई घटनाफोटो:8-प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के सोनार पट्टी वार्ड संख्या दो में शुक्रवार की दोपहर अगलगी में छह घर जल गये. इस दौरान लगभग पांच लाख रुपये के जेवर-जेवरात, नकद, कपड़ा सहित अन्य सामान जल गये. बताया जाता है कि आग उस समय लगी जब घर के सभी लोग जुमा की नमाज अदा करने मसजिद में गये हुए थे. आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते आग ने छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जुमा की नमाज खत्म होते ही जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू किया. अग्निकांड में सोनारपट्टी मिर्जापुर वार्ड दो निवासी नूर मोहम्मद पिता अब्दुल हकीम, मो बाबुल पिता नूर मोहम्मद, जमीला खातून पति नूर मोहम्मद , मो अशलम पिता अब्दुल मो जावेद, मो जुबैर पिता असलम,मो जावेद पिता मो अशलम के घर जल गये. अग्निकांड में नूर मोहम्मद का घर व किराना दुकान भी जल गया. इस दौरान जेवर-जेवरात, कागजात, दुकान के सामान सहित 12 हजार रुपये नकद व खाद्यान्न जल गये. वहीं बाकी पीडि़तों का भी जेवर-जेवरात नकद, गेहूं, चावल सब खाक हो गया. पीडि़तों ने बताया कि इस अग्निकांड में लगभग पांच लाख से संपत्ति बरबाद हो गयी.कहते हैं सीओसीओ विष्णु देव सिंह ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिली है. क्षति का आकलन करने के लिए संबंधित कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा जा रहा है.
आधा दर्जन घर जले, पांच लाख की संपत्ति नष्ट
मिर्जापुर के सोनार पट्टी वार्ड संख्या दो में हुई घटनाफोटो:8-प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के सोनार पट्टी वार्ड संख्या दो में शुक्रवार की दोपहर अगलगी में छह घर जल गये. इस दौरान लगभग पांच लाख रुपये के जेवर-जेवरात, नकद, कपड़ा सहित अन्य सामान जल गये. बताया जाता है कि आग उस समय लगी जब घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement