कर संग्रह कर्ताओं के साथ नप मुख्य पार्षद ने की बैठक, दिया निर्देश20 से बड़े बकायेदारों के खिलाफ होगी कुर्की जब्ती की कार्रवाईफोटो:20- बैठक में उपस्थित नप के मुख्य पार्षद व कर संग्रह कर्ता प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद के सभा भवन में रविवार को नप के मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल ने कर संग्रह कर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य पार्षद व नप सशक्त स्थायी समिति के सदस्य ने कर संग्रहकर्ताओं से कर वसूली में तेजी लाने का आह्वान किया. इसके साथ ही बताया कि नप परिसर में कर संग्रह के लिए जून महीने में विशेष राजस्व वसूली अभियान चलाया जायेगा. वर्ष 15-16 के होल्डिंग कर का भुगतान जिन कर दाताओं ने नहीं किया है उन्हें जून माह में कर जमा करने पर पांच प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया जा रहा है. इसके अलावा होल्डिंग कर के बड़े बकायेदार, जो वर्षों से नप होल्डिंग का भुगतान नहीं कर रहे हैं, ऐसे लगभग 150 लोगों को नप के कुल 25 वार्डों में सूचीबद्ध किया गया है. इनके विरुद्ध नप ने अंतिम स्मार पत्र भी निर्गत कर दिया है. 20 जून के बाद ऐसे बकाया कर दाताओं के खिलाफ कुर्की जब्ती का कार्रवाई भी प्रारंभ की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सहायक गंगा प्रसाद दास, टैक्स दारोगा कृष्णा नंद मंडल, कर संग्रह कर्ता विनय कुमार सिन्हा, संजय जायसवाल, अमित कुमार, वसीम अहमद, सत्य प्रकाश, रंजीत सहनी, कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कर संग्रह में लायें तेजी
कर संग्रह कर्ताओं के साथ नप मुख्य पार्षद ने की बैठक, दिया निर्देश20 से बड़े बकायेदारों के खिलाफ होगी कुर्की जब्ती की कार्रवाईफोटो:20- बैठक में उपस्थित नप के मुख्य पार्षद व कर संग्रह कर्ता प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद के सभा भवन में रविवार को नप के मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल ने कर संग्रह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement