अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है इलाजफोटो:7-अस्पताल में इलाज रत युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंज शुक्रवार की रात नवविवाहिता बबली देवी पति सोनू पासवान मटियारी वार्ड संख्या तीन ने विषपान कर लिया था. इलाज के दौरान सदर अस्पताल अररिया में उसका निधन हो गया. इसके बाद पत्नी के वियोग में पति सोनू पासवान ने भी विषपान कर लिया व शरीर के कई हिस्से को ब्लेड से काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. स्थानीय पटेल चौक स्थित रेलवे गुमटी के समीप बेहोश पड़े युवक सोनू पासवान को स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां होश में आने पर सोनू कुमार पिता स्व अगम लाल पासवान मटियारी निवासी ने बताया कि वह दरभंगिया टोला वार्ड संख्या 11 निवासी राजेंद्र प्रसाद साह के मकान में किराये पर रहता है. दो मार्च 15 को उसकी शादी अररिया भगत टोला निवासी नवाब पासवान की पुत्री बबली देवी के साथ हुई थी. दोनों पति-पत्नी खुशहाल जीवन बीता रहे थे. पर शुक्रवार की शाम दोनों के बीच हलका विवाद हुआ, फिर रात में दानों ने साथ में भोजन किया. इसके बाद रात में ही पत्नी ने विषपान कर लिया. इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. विषपान करने वाले युवक सोनू ने बताया कि उसने आम के मंजर में डालने वाला कीट नाशक दवा पी है. इधर मकान मालिक राजेंद्र प्रसाद साह की पत्नी मंजु देवी ने बताया कि सुबह उसे घटना की जानकारी मिली है.
BREAKING NEWS
पत्नी के वियोग में पति ने किया विषपान
अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है इलाजफोटो:7-अस्पताल में इलाज रत युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंज शुक्रवार की रात नवविवाहिता बबली देवी पति सोनू पासवान मटियारी वार्ड संख्या तीन ने विषपान कर लिया था. इलाज के दौरान सदर अस्पताल अररिया में उसका निधन हो गया. इसके बाद पत्नी के वियोग में पति सोनू पासवान ने भी विषपान कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement