कथित फर्जी चिकित्सकों के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग बिहार सरकार के प्रति जतायी नाराजगीफोटो: 9 -मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते कार्यकर्ताप्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित प्रखंड चौक के समीप बुधवार को युवा शक्ति के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व फर्जी चिकित्सकों का पुतला दहन किया. इस दौरान युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष सह जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष पिं्रस विक्टर की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की नीति के प्रति विरोध जताया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना करते हुए बिहार सरकार नर्सिंग एक्ट व क्लिनिकल एक्ट को लागू नहीं कर रही है. इससे कथित फर्जी चिकित्सकों को मनमानी करने का मौका मिल रहा है. वहीं गलत तरीके से संचालित पैथोलॉजी में मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. किसानों को अधिग्रहीत भूमि का समुचित मुआवजा नहीं मिल रहा है. प्रिंस विक्टर ने कहा कि औरंगाबाद में संबंधित मांगों को लेकर अनशन के दौरान हुए कौशल किशोर पांडेय की शहादत को व्यर्थ जाने नहीं दिया जायेगा. जब तक आम लोगों से जुड़े विभिन्न मांगों को राज्य सरकार अमल में नहीं लायेगी, तब तक युवा शक्ति के बैनर तले आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर जिला महासचिव सुशील राही, मुरली यादव, देवानंद मालाकार, सचित यादव, लक्ष्मी शर्मा, भारत वंधु यादव, दिलीप कुमार, सावन कुमार, इन्द्रा देवी, गीता देवी, जैमुन खातून व रमेश राम सहित सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला
कथित फर्जी चिकित्सकों के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग बिहार सरकार के प्रति जतायी नाराजगीफोटो: 9 -मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते कार्यकर्ताप्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित प्रखंड चौक के समीप बुधवार को युवा शक्ति के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व फर्जी चिकित्सकों का पुतला दहन किया. इस दौरान युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष सह जिला शिक्षा समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement