फोटो:20-बैठक में उपस्थित सरपंच व अधिकारी प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में रविवार को सीओ विष्णु देव सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी 32 पंचायतों के सरपंचों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक का संचालन किरकिचिया पंचायत के सरपंच सह संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय ने किया. बैठक में उपस्थित सरपंचों को संबोधित करते हुए सीओ श्री सिंह ने कहा कि सरपंच अपने अधिकार व कर्तव्य को समझें. जाति प्रमाण पत्र की जांच कर आवेदन को अग्रसारित कर भेजे तथा वंशावली बनाने के लिए जो आवेदन आते हैं उसमें देखें कि उसे कार्यपालक दंडाधिकारी के स्तर से शपथ पत्र दिया गया है कि नहीं. शपथ पत्र के आधार पर ही वंशावली निर्गत करे. बताया गया कि पेटी नेचर, भूमि विवाद, छोटे-छोटे विवाद , मारपीट के मामले को ग्राम कचहरी में ही सुलझाने का प्रयास करंे. थाना स्तर का मुकदमा होने पर ही थाना में भेजंे. बैठक में सरपंचों ने अपने डेढ़ वर्षों से लंबित वेतन मानदेय के भुगतान नहीं होने तथा प्रशिक्षण की सामग्री व तिथि निर्धारित होने पर भी प्रशिक्षण नहीं कराने का मुद्दा उठाया. बैठक में सीओ विष्णु देव सिंह के अलावा जोगबनी थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के अलावा सरपंच विभा देवी, शीला देवी, विभा देवी, जुली देवी, नूरजहां बेगम, मो अलाउद्दीन, शैली देवी, सत्य नारायण राइटर, ममता देवी, महेंद्र प्रसाद भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सरपंचों को दी गयी अधिकार व कर्तव्य की जानकारी
फोटो:20-बैठक में उपस्थित सरपंच व अधिकारी प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में रविवार को सीओ विष्णु देव सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी 32 पंचायतों के सरपंचों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक का संचालन किरकिचिया पंचायत के सरपंच सह संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय ने किया. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement