14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आब एकर माय बौखलेते…

मक्का किसान परेशान, फसल की कटाई पर पड़ेगा असरफोटो:प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के मिर्जापुर में तेंदुआ का बच्चा मिलने से दिन भर कु तूहल बना रहा. एक तरफ जहां तेंदुआ के बच्चे को देखने के लिए स्थानीय सहित दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों का तांता लगा रहा. वहीं इससे क्षेत्र के मक्का किसानों के चेहरे पर परेशानी दिखी. […]

मक्का किसान परेशान, फसल की कटाई पर पड़ेगा असरफोटो:प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के मिर्जापुर में तेंदुआ का बच्चा मिलने से दिन भर कु तूहल बना रहा. एक तरफ जहां तेंदुआ के बच्चे को देखने के लिए स्थानीय सहित दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों का तांता लगा रहा. वहीं इससे क्षेत्र के मक्का किसानों के चेहरे पर परेशानी दिखी. मकई खेत में तेंदुआ व अन्य जंगली जानवर छिपे होने की आशंका जताते हुए फसल कटाई पर इसका असर पड़ने की बात किसानों ने कही. स्थानीय मक्का किसान मो इलियास ने कहा कि चार बीघा खेत में लगी मकई की फसल पक गयी है. अब तो मजदूर के अभाव में खुद जान जोखिम में डाल कर फसल काटनी होगी. वहीं स्थानीय मुखिया के छोटे भाई राजेश कुमार ने कहा कि गरमी के कारण ग्रामीण रात में कहीं भी खुले में सोते जाते थे, लेकिन अब ग्रामीण रतजगा करने का विवश रहेंगे. वहीं अररिया वार्ड संख्या 13 निवासी अनिल मिश्रा तेंदुआ का बच्चा देखने अररिया से मिर्जापुर पहुंचे. मौके पर उन्होंने अपनी उत्सुकता जताते हुए कहा कि पहली बात तेंदुआ का बच्चा देखा है. ग्रामीणों को अब बच्चे की मां से खतरा होने की बात उन्होंने कही. कुम्हरा निवासी बुजुर्ग मसोमात भोलिया देवी ने कहा कि कहां से कौन हौवा निकल गैले हो बाबू, इस सब बात कहियो नै सूनल रहिए, नया जमाना में नया बात देखे छीये. वहीं फारबिसगंज प्रखंड के औराही पश्चिम पंचायत अंतर्गत नवटोली निवासी सुकदेव ततमा ने कहा कि मकई खेत से बच्चा ते लोग आनी लेलके, लेकिन आब एकर माय बौखलेते…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें