फोटो:3-एससीएसटी थाना में कथित मानव तस्कर व बच्ची से पूछताछ करते थानाध्यक्ष फोटो:4- थाना के आगे लगी भीड़ यात्री बस के खलासी की पहल से सामने आया मामलाबच्ची जोकीहाट के कुरसेल की रहने वालीप्रतिनिधि, अररियामहलगांव थाना क्षेत्र के कुरसेल गांव की 10 वर्षीय बच्ची नूर बानो मानव तस्कर के हाथों बिकने से बची. बुधवार को एक यात्री बस के खलासी ने संदेह के आधार पर उसे बस से उतार कर एसटी-एससी थाना के हवाले किया. बच्ची के साथ मानव तस्कर को भी दबोच लिया गया. इस बाबत एसटी-एससी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कुरसेल गांव के मो सयूब आलम की 10 वर्षीय पुत्री बीबी नूर बानो को बहला-फुसला कर कथित मानव तस्कर मो तनवीर जोकीहाट में बस पर बैठा. जब बस अररिया जीरो माइल से पूर्णिया के लिए चली तो बच्ची की आंखों में आंसू देख खलासी ने पूछा तो उसने कहा कि वह आदमी जबरन हमें कहीं ले जा रहा है. माजरा समझ कर खलासी ने उसे गैयारी के पास उतार कर ग्रामीणों को बताया. ग्रामीणों ने दोनों को थाना को सुपुर्द कर दिया. सूचना पर एएसपी राजीव रंजन भी एसटी-एससी थाना पहुंचने व घटना की जानकारी ली. बच्ची के परिजनों को सूचना दी गयी. शाम तक कथित मानव तस्कर मो तनवीर पिता मो अमीन उद्दीन गांव चैनपुर थाना महलगांव से पूछताछ में पुलिस जुटी थी. इस दौरान ग्रामीणों का आक्रोश इतना गहरा था कि अगर एसटी-एससी थानाध्यक्ष संजय कुमार तत्परता नहीं दिखाते तो कथित मानव तस्कर की लोग जम कर पिटाई कर देते. इस मामले में गैयारी के सरपंच पति का अहम सहयोग रहा.
BREAKING NEWS
कथित मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त हुई बच्ची
फोटो:3-एससीएसटी थाना में कथित मानव तस्कर व बच्ची से पूछताछ करते थानाध्यक्ष फोटो:4- थाना के आगे लगी भीड़ यात्री बस के खलासी की पहल से सामने आया मामलाबच्ची जोकीहाट के कुरसेल की रहने वालीप्रतिनिधि, अररियामहलगांव थाना क्षेत्र के कुरसेल गांव की 10 वर्षीय बच्ची नूर बानो मानव तस्कर के हाथों बिकने से बची. बुधवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement